Salaar OTT Release Date: ‘सालार पार्ट 1 सीजफायर’ ओटीटी पर गर्दा उड़ाने के लिए तैयार, जानें कब और कहां होगी रिलीज

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Salaar OTT Release Date: केजीएफ (KGF) डायरेक्टर प्रशांत नील की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘सालार पार्ट 1 सीजफायर’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया. इस फिल्म को रिलीज के बाद दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और इसी के साथ ‘सालार’ का कारोबार भी काफी शानदार रहा. इस बीच अब मूवी के ओटीटी रिलीज का एलान भी कर दिया गया है. रिलीज के वक्त इस मूवी का मुकाबला शाह रुख खान की डंकी से था. इस मुकाबले में बाजी प्रभास की मूवी ने मारी.

किन भाषाओं में होगी स्ट्रीम?
सालार को सिनेमाघरों में रिलीज हुए लगभग एक महीना हो गया है और अब मूवी ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. हालांकि, हिंदी ऑडियंस को सालार की ओटीटी रिलीज निराश कर सकती है, क्योंकि मूवी तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित चार भाषाओं में ओटीटी पर रिलीज हो रही है.

कब और कहां रिलीज होगी सालार ?
बता दें कि ‘सालार पार्ट 1 सीजफायर’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कल यानी 20 जनवरी को स्ट्रीम होगी.

वार मशीन है सालार
‘सालार पार्ट 1 सीजफायर’ के ओटीटी रिलीज की जानकारी के साथ पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- “यहां है खानसार का सालार, वर्धाराज मन्नार का सालार और आप पहले से जानते हैं कि वार मशीन को कोई रोक नहीं सकता.”

ये भी पढ़े: Kangana Ranaut-Javed Akhtar: कंगना रनौत और जावेद अख्तर के केस में आया एक नया मोड़, अगले महीने कोर्ट सुनाएगी फैसला

Latest News

Shardiya Navratri 2025: हाथी पर सवार होकर आ रहीं मां दुर्गा, जानिए इसके शुभ-अशुभ संकेत

Shardiya Navratri 2025: हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है. इस साल नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर...

More Articles Like This

Exit mobile version