Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने कहा है कि ‘उन्हें अब शादी से डर लगने लगा है…’उन्होंने कहा कि ‘मैं शादी नहीं करना चाहती. सिंगल ही खुश हूं…’हाल ही में एक इंटरव्यू में 38 साल की जरीन ने बताया कि ‘जिंदगी में कंपेनियन होने के लिए आपको शादी के ठप्पे की जरुरत नहीं है..’बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने अभी तक शादी नहीं की है.
वैसे ही 3-6 हफ्ते में टूट रही हैं शादियां..
एक्ट्रेस जरीन खान ने कहा कि ‘अगर दो लोग एक- दूसरे को पसंद करते हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि आपको शादी ही करनी है. क्योंकि अभी के जमाने में तो वैसे ही 3-6 हफ्ते में शादियां टूट रही हैं..’जरीन ने शादी को एक बहुत ही पवित्र इंस्टीटूशन बताया कहा कि..’कई लोग इसकी इंसल्ट कर रहे हैं. इसलिए मैं उसका हिस्सा ही बनना चाहती हूं..’
ज्यादातर शादियां 2-3 महीने से ज्यादा नहीं टिकतीं.
इससे पहले भी जरीन खान ने शादी पर तंज कंसा था. कहा था ‘क्या शादी कोई जादू है..जैसे शादी होते ही सब ठीक हो जाएगा..? क्योंकि आजकल मैं जो देखती हूं, ज्यादातर शादियां 2- 3 महीने से ज्यादा नहीं टिकतीं. इसलिए नहीं, मुझे बिल्कुल नहीं लगता कि शादी हर समस्या का हल है.’
बेबाक अंदाज से सुर्खियों में आ जाती हैं जरीन खान
जरीन खान ने सलमान खान संग ‘वीर’ फिल्म से डेब्यू किया था और इसके बाद उन्हें ‘हेट स्टोरी 2’ और ‘हॉउसफुल 2’ में जबरदस्त पहचान मिली. उन्होने अब कई सालों से फिल्मों से दूरी बना ली हैं. एक्ट्रेस जरीन अक्सर हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं. सोशल मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज से वह सुर्खियों में आ जाती हैं.
इसे भी पढें. रूस का यूक्रेन पर घातक हमला, कीव पर ड्रोन और मिसाइलों का कहर, EU की बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त