Health Tips: खाना खाने के तुरंत बाद न करें ये गलतियां, वरना कभी नहीं घटेगा वजन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Health Tips: हम में से ज्यादातर  ग खाना खाने के तुरंत बाद कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो हमे कभी नहीं करना चाहिए. दरअसल, कुछ लोग खाना खाने के बाद ऐसी चीज़ें कर देते हैं, जिसका सीधा असर उनकी सेहत पर पड़ता है. इन लापरवाही की वजह से कई लोगों को पेट से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं, तो कई लोगों का वजन बहुत तेजी से बढ़ने लगता है. ज़ाहिर सी बात है आप ऐसा बिलकुल नहीं चाहेंगे. आइए जानते हैं, खाना खाने के बाद आपको किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपका वजन न बढ़े….

खाने के एकदम बाद न सोएं
अगर आपको खाना खाने के बाद सोने की आदत है, तो अपनी इस आदम में बदलाव करें. क्योजकि जो लोग खाने के एकदम बाद सोने चले जाते हैं, वो अपना वजन कभी नहीं घटा सकते, बल्कि इससे इन-डाइजेशन, बेचैनी और नींद न आने की समस्या होने लगती है. इसलिए खाना खाने के बाद कम से कम 30 मिनट तक वॉक करें.

खाने के बाद स्मोकिंग
अगर आप खाना खाने के बाद स्मोकिंग करते हैं, तो आज ही अपनी इस आदत को बदल दें. क्यो,कि ऐसा करके आप अपनी सेहत के सतह खिलवाड़ कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, खाना खाने के तुरंत बाद स्मोकिंग करने से आपका मोटापा तेजी से बढ़ता है, साथ ही आपका शरीर बीमरियों का घर बनने लगता है.

तुरंत फल खाना
कभी भी खाना खाने के तुरंत बाद फ्रूट्स नहीं खाना चाहिए. क्योंकि ये स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है. आप अगर खाना खाने के बाद कोई भी फल खाते हैं, तो इससे आप एसिडिटी या गैस का शिकार हो सकते हैं. इसलिए हमेशा खाना खाने के करीब 3 घंटे बाद ही फल का सेवन करें.

खाने के बाद नहाना
ज्या दातर लोग खाना खाने के बाद नहाते हैं, अगर आप भी ये गलती करते हैं, तो आज ही अपनी आदत को बदल डालें. क्योोकि ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इस वजह से आपको पेट से जुडी कई समस्याेएं हो सकती हैं. खासकर कब्ज या पेट फूलने की शिकायत.

Disclaimer: (ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें.)

ये भी पढ़े: Healthy Brain: ये सुपरफूड्स ब्रेन स्ट्रोक के खतरे को करेंगे कम, याददाश्त भी होगी तेज

Latest News

भारत और श्रीलंका के बीच डिजिटल कनेक्टिविटी विकास तेज, दोनों देशों के बीच संबंध हो रहे मजबूत

India And Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच संबंध और भी मजबूत हो रहे हैं. इसको लेकर श्रीलंका...

More Articles Like This