बच्चों को पॉकेट मनी देने वाले पेरेंट्स हो जाएं सावधान, सामने आई यह हैरान कर देने वाली वजह?

Must Read

Lifestyle: मां- बाप अपने बच्चों को पॉकेट मनी तो देते हैं लेकिन कभी उससे ये नहीं पूछते कि बेटा आज तुमने उस पैसे से क्या खरीदा..? उस पॉकेट मनी को कैसे खर्च किया..? वैसे भी आजकल बच्चों को पॉकेट मनी देना एक आम बात हो गई है. इन सबके बावजूद क्या आप जानते हैं कि आपके बच्चे आपकी दी हुई पॉकेट मनी का सही इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं..?

एक्सपर्ट और विशेषज्ञों से इस पर मांगी थीं जानकारी

कई बार बच्चे पॉकेट मनी का गलत इस्तेमाल करने लगते हैं, जिसका असर उनकी आदतों और भविष्य पर पड़ सकता है. अगर आप भी इस बात को लेकर चिंतित हैं, तो इन 5 तरीकों से मिनटों में पता लगा सकते हैं. हमने कई एक्सपर्ट और विशेषज्ञों से इस पर जानकारी मांगी थीं. इनका सुझाव है कि अपने बच्चे से समय- समय पर पूछें कि उन्होंने अपनी पॉकेट मनी कहां और कैसे खर्च किया? उन्हें एक छोटी डायरी बनाने या मोबाइल ऐप में अपने खर्चों का हिसाब रखने के लिए कहें.

हो सकता है कि वह कुछ छिपा रहा हो?

अगर बच्चा अपने खर्चों के बारे में बताने में हिचकिचाता है या गोलमोल जवाब देता है, तो हो सकता है कि वह कुछ छिपा रहा हो? एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आपका बच्चा अचानक से महंगी चीजों जैसे कोई नया वीडियो गेम, गैजेट या कपड़े, की डिमांड करने लगे तो यह एक संकेत हो सकता है. हो सकता है कि वह अपनी पॉकेट मनी के साथ- साथ किसी और चीज से पैसे इकट्ठा कर रहा हो. उनसे शांति से पूछें कि उन्हें इन चीजों की जरूरत क्यों है और क्या उनके पास इन चीजों को खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे हैं?

दोस्त सिगरेट, शराब या किसी और गलत आदत में शामिल हैं….

बच्चे अक्सर अपने दोस्तों से प्रभावित होते हैं. अगर उनके दोस्त सिगरेट, शराब या किसी और गलत आदत में शामिल हैं, तो इसकी पूरी संभावना है कि आपका बच्चा भी उनकी देखा- देखी गलत चीजों में पॉकेट मनी खर्च कर रहा हो. इसके अलावा अगर बच्चा अचानक से ऐसे शौक में दिलचस्पी लेने लगे जिनमें बहुत पैसे खर्च होते हैं, तो यह भी एक चिंता का विषय हो सकता है. आजकल कई बच्चे डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं. अगर आपने अपने बच्चे के लिए कोई बैंक अकाउंट खुलवाया है या वह किसी ऑनलाइन पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करता है तो समय- समय पर उसके ट्रांजेक्शन की जांच करें.

वह पैसे कहां भेज रहा है..?

इससे आपको पता चलेगा कि वह पैसे कहां भेज रहा है या कहा से पैसे ले रहा है. अपने बच्चे के साथ एक खुला और ईमानदार रिश्ता बनाएं. पैसे के महत्व और सही खर्च के बारे में बात करें. उन्हें बताएं कि पॉकेट मनी एक जिम्मेदारी है न कि सिर्फ मौज- मस्ती के लिए है. अगर आपको लगता है कि वह पैसे का गलत इस्तेमाल कर रहा है, तो गुस्सा होने के बजाय उससे प्यार से समझाएं.

इसे भी पढ़ें. भारत गौरव ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा आईआरसीटीसी, मिलेगी ये सभी सुविधाएं

Latest News

रूस ने बनाई कैंसर की वैक्सीन, ट्रायल में 100% तक सफल, इस्तेमाल के लिए मंजूरी का इंतजार

Russia: रूस के वैज्ञानिकों ने कैंसर का वैक्सीन विकसित कर लिया है. इससे कैंसर के इलाज में एक नई...

More Articles Like This