Summer Skin Care: इन दिनों हर कोई भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. गर्मियों में धूप सबसे ज्यादा चेहरे को प्रभावित करती है. धूप हमारे स्किन को तेजी से खराब करता है. इससे त्वचा डल हो जाती है. चेहरे पर रेडनेस और सूजन की समस्या होने लगती है. दरअसल, इसे सनबर्न कहा जाता है, जिसमें त्वचा पर तेज धूप लगने से स्किन अंदर से खराब होने लगती है और पिग्नेंटेशन की समस्या हो जाती है.
इसके अलावा भी (Summer Skin Care) धूप के लगने से स्किन पर कई सारी प्रॉब्लम्स होने लगती हैं जिसका असर लंबे समय रहता है. अगर आप भी किसी काम से बाहर जाते हैं और धूप की वजह से सनबर्न का असर त्वचा पर दिखने लगता है तो आपको स्किन पर इन दो चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए.
सनबर्न रोकने के करें इन चीजों का करें इस्तेमाल
बर्फ की सिकाई
स्किन बर्न से बचने के लिए त्वचा की बर्फ से सिकाई करनी चाहिए. इसके लिए एक रूमाल लें और इसमें बर्फ के कुछ क्यूब्स डालकर इससे स्किन की सिकाई करें. कुछ देर लगातार इस काम को करते रहें. इससे स्किन को काफी आराम मिलेगा और स्किन अंदर से ठंडी होगी. इससे सूजन के साथ रेडनेस और खुजली से भी राहत मिलेगी.
दही लगाएं
दही का इस्तेमाल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है. जब भी आप बाहर से घर आएं और चेहरा लाल या गर्म हो गया है तो थोड़ी सी ठंडी दही लें और चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें. फिर कुछ देर के लिए ऐसे ही रहने दें. बाद में पानी से धो लें.
एलोवेरा जेल
एलोवेरा (Aloe Vera) सनबर्न के लिए सबसे अच्छे नुस्खों में एक है. यह चेहरे को मॉइश्चराइज कर हील करता है. जब भी आप बाहर से घर आएं एलोवेरा को सीधा अपने चेहरे पर लगाएं. इससे आपको काफी आराम मिलेगा.