बेलीपार क्षेत्र के सेवई बाजार चौराहा पर एक विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न जगहों से आए कुल 60 जोड़ी पहलवानों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जितेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि बृजेश कुमार गौतम और राष्ट्रीय पहलवान प्रभाकर यादव ने पहलवानों से हाथ मिलवाकर किया. मालूम हो कि दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती 51 हजार रुपये के इनाम वाली थी. यह मुकाबला फिरोजाबाद के विक्रम पहलवान और उनके प्रतिद्वंद्वी के बीच हुआ, जो रोमांचक बराबरी पर समाप्त हुआ.
