विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में 60 जोड़ी पहलवानों ने किया रोमांचक मुकाबला

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
बेलीपार क्षेत्र के सेवई बाजार चौराहा पर एक विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न जगहों से आए कुल 60 जोड़ी पहलवानों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जितेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि बृजेश कुमार गौतम और राष्ट्रीय पहलवान प्रभाकर यादव ने पहलवानों से हाथ मिलवाकर किया. मालूम हो कि दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती 51 हजार रुपये के इनाम वाली थी. यह मुकाबला फिरोजाबाद के विक्रम पहलवान और उनके प्रतिद्वंद्वी के बीच हुआ, जो रोमांचक बराबरी पर समाप्त हुआ.

ज्ञात हो कि संत कबीर नगर के पहलवान शिवानंद यादव ने बड़हलगंज के सुंदरम पहलवान को 21 हजार रुपये के इनामी दंगल में बाईफॉल चित कर जीत दर्ज की. वहीं, पवन पहलवान चकिया ने पूर्वांचल केसरी अनूप पहलवान (बड़हलगंज) को मात्र 2 मिनट में पराजित कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. गुड्डू पहलवान ने कमांडो पहलवान (लखनऊ) को 31 हजार रुपये के इनामी दंगल में 4 मिनट में बाईफॉल चित किया. इसी तरह, भौवापार के विवेक पांडेय ने शिवम पहलवान (गाजीपुर) को बाईफॉल चित कर विजेता बने.
इस दौरान शिवानंद पहलवान संत कबीर नगर और पूर्वांचल केसरी धर्मेंद्र चौहान के बीच 31 हजार रुपये का दूसरा इनामी दंगल बराबरी पर छूटा. तो वही सेवई बाजार के नितेश पहलवान और इटावा के ऋषभ पहलवान की कुश्ती भी बराबरी पर समाप्त हुई. अमित पहलवान गाजीपुर और पवन पहलवान संत कबीर नगर के बीच का मुकाबला भी बराबरी पर छूटा.

इस विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता के संयोजक अंतर्राष्ट्रीय पहलवान अजहर उर्फ गोलू पहलवान और अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सत्यबीर यादव (उत्तर प्रदेश केसरी) रहे. उन्होंने आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया और सभी गुरु कोच खलीफा को साफा बांधकर सम्मानित किया. निर्णायक की जिम्मेदारी ओंकार यादव, अमित यादव और ओमप्रकाश राय ने निभाई, जबकि दंगल का संचालन मऊ जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष पवन सिंह और उमेश राय ने किया.
इस अवसर पर भूवर अखाड़ा आजमगढ़ के विजय यादव, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान पन्नालाल पहलवान, पंचायत सदस्य राजन शाही, सच्चिदानंद सिंह, पहलवान महेंद्र, मुन्ना, चंद्रशेखर, सत्यव्रत सिंह, पप्पू सिंह, सतीश शाही, बलाकत शेषनाथ सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
Latest News

चीन से परेशान तिब्बत ने भारत में उठाई आवाज, अंतरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन जुटाने के लिए निकली है टीम

New Delhi: चीन की दमनकारी नीतियों से परेशान तिब्बत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन जुटाने के लिए भारत की...

More Articles Like This

Exit mobile version