अमेरिका की यात्रा पर गए आचार्य लोकेश मुनी (Acharya Lokesh Muni ) ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से मशहूर मरहूम डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम (Dr. A.P.J. Abdul Kalam) को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने ए.पी.जे अब्दुल कलाम के साथ अपने बिताये हुए पलों को याद करते हुए कहा, मेरी उनसे एक दर्जन बार से अधिक मुलाकात हुई. मुझे उनकी बहुत याद आती है.
आचार्य लोकेश मुनी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा, बहुत याद आते हो. राष्ट्रपति रहते हुए आपने मेरे साथ एक दर्जन बार कार्यक्रमों में भाग लिया. संवाद और संगोष्ठी में शामिल हुए. इन सभी कार्यक्रमों, संवाद और संगोष्ठी का निचोड़ “वो वो ही थे”.
बहुत याद आते हो
राष्ट्रपति रहते एक दर्जन बार सह कार्यक्रम, संवाद, संगोष्ठी का निचोड़ “वो वो ही थे”
भारत के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइल मैन', भारत रत्न, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर अहिंसा विश्व भारती विश्व शांति केन्द्र की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि।… pic.twitter.com/bzEdHxpgw8
— Acharya Lokesh Muni (@Munilokesh) July 27, 2025