Tribute to Rajesh Rai: भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क के सीएमडी उपेंद्र राय के दिवंगत बड़े भाई राजेश राय की याद में प्रार्थना सभा का आयोजन लोधी रोड स्थित चिन्मय मिशन में किया गया. इस दौरान देश के कई गणमान्य हस्तियों ने शिरकत कर श्रद्धांजलि अर्पित की. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, कल्किधाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम, कवि कुमार विश्वास समेत कई वरिष्ठ पत्रकार और नेता इस अवसर पर मौजूद रहे.
उपेंद्र राय ने अपने भाई को याद करते हुए भावुक होते हुए कहा कि, “सबको कुछ न कुछ चाहिए, लेकिन मेरे गुड्डू भैया को कुछ नहीं चाहिए था. वह सच में मन से साधु थे. वे अस्पताल में दो दिन रहे, फिर भी हमें उन्हें खोना पड़ा. उस दिन अस्पताल में मैं वहां मौजूद था और जो बेबसी महसूस हुई, वह ज़िंदगी में कभी नहीं भुला सकता.” उन्होंने कहा कि अक्सर हम ज्यादा रोते हैं क्योंकि हम अपने प्रियजनों को वह समय नहीं दे पाते जो उन्हें चाहिए होता है.
कवि कुमार विश्वास ने सीएमडी उपेंद्र राय के दिवंगत बड़े भाई राजेश राय को भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मृत्यु और मोक्ष में अंतर समझना जरूरी है.
CMD उपेन्द्र राय को ढांढस बंधाते हुए कवि कुमार विश्वास ने कहा- “तृप्त होकर धरती से जाना ही मोक्ष है. भगवान कृष्ण जब चक्र सुदर्शन उठाते हैं, तो एक उंगली पर उठाते हैं, लेकिन प्रेम की बात में अपनी पूरी उपस्थिति देते हैं. यही विदेह भाव और अनासक्ति भाव उपेंद्र राय जी के मन में उभरा है और यहीं से उनकी यात्रा शुरू हो रही है.”
दिवंगत आत्मा की शांति के लिए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की प्रार्थना
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सामूहिक गायत्री मंत्र और ओमकार के साथ दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने जीवन और मृत्यु के बीच के अनुभव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “दर्द को समझने के लिए एहसास होना जरूरी है. हर इंसान जानता है कि एक दिन उसे इस जीवन से जाना है, लेकिन स्वीकार नहीं करता.”
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भगवान बुध और उनके शिष्य आनंद का उदाहरण देते हुए बताया कि मृत्यु का अनुभव करने वाला कभी अपने अनुभव को साझा करने वापस नहीं आता. उन्होंने सभा को “अप्प दीपो भव” का संदेश दिया.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी दी भावभीनी श्रद्धांजलि
प्रार्थना सभा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी दिवंगत राजेश राय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान डॉ. शिव कुमार शरीन, केसी त्यागी, कांग्रेस नेता मुमताज पटेल और बीजेपी विधायक पंकज सिंह भी लोधी रोड स्थित चिन्मय मिशन में उपस्थित रहे.
⊆ इन हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि ⊇
