Kunal Patil: महाराष्ट्र में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगने जा रहा है. दरअसल, महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दो बार के विधायक रह चुके कुणाल पाटिल आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं. मालूम हो कि कुणाल पाटिल धुले ग्रामीण विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. कुणाल पाटिल का परिवार पिछले 75 वर्षों से कांग्रेस से जुड़ा हुआ है. कुणाल पाटिल के दादा सांसद रह चुके हैं और उनके पिता सात बार विधायक थे. कुणाल पाटिल को गांधी परिवार का काफी करीबी माना जाता है. पिछले साल महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी कुणाल पाटिल के घर भी गए थे.
अब जनता से कम हो गया है कि कांग्रेस का जुड़ाव- कुणाल
हालांकि अब कुणाल पाटिल आज दोपहर 2 बजे भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. इसको लेकर कुणाल का कहना है कि अब कांग्रेस का जनता से जुड़ाव कम हो गया है. हाल के वर्षों में कांग्रेस ने उत्तर महाराष्ट्र को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है. उन्हें कांग्रेस से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन अपने राजनीतिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ने का फैसला किया है. मालूम हो कि कुणाल पाटिल आज भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.