पटना: बिहार के पटना में गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उनके साथ ही कई मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. बिहार में इस बार दोनों उपमुख्यमंत्री यानी विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी को रिपीट किया गया है, लेकिन मंत्रियों की लिस्ट में थोड़ा बदलाव किया गया है. हम आपको इस खबर में बता रहे है कि बिहार की नई NDA सरकार में किसको-किसको मंत्री के रूप में जगह मिली. किसे पटना के गांधी मैदान में मंत्री के तौर पर शपथ लेने का अवसर प्राप्त हुआ.
बिहार की नई सरकार में कौन-कौन बना मंत्री?
- सम्राट चौधरी ने मंत्री के रूप में शपथ ली. पिछली सरकार में वह उपमुख्यमंत्री थे. नई सरकार में उन्हें फिर से मौका मिला है.
- बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली. पिछली सरकार में वह डिप्टी सीएम थे. नई सरकार में उन्हें दोबारा अवसर मिला है.
- दिलीपजायसवाल, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, बिजेन्द्रप्रसाद यादव और मंगल पांडे ने पटना के गांधी मैदान में शपथ ली.
- लेसी सिंह, नितिन नबीन, श्रवण कुमार, मदन साहनी, सुनील कुमार, संतोष कुमार सुमन और राम कृपाल यादव ने मंत्री पद की शपथ ली.
- जमा खान, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, संजय टाइगर और रमा निषाद ने मंत्री पद की शपथ ली.
- प्रमोद राजवंशी, संजय कुमार सिंह, श्रेयसी सिंह, प्रमोद कुमार, लखेंद्र पासवान औरसंजय कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली.
- उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश ने भी मंत्री पद की शपथ ली.दीपक कुशवाहा अभी विधायक नहीं है. बाद में उन्हें MLC बनाकर विधानसभा में भेजा जाएगा. उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा सासाराम से चुनाव जीती हैं, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा ने उनकी जगह बेटे को मंत्री बनाने का फैसला किया है.
- मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, मिथिला के सुपौल से विधायक हैं. वह सुपौल सीट से लगातार 9वीं बार जीते हैं. नीतीश कुमार के बेहद करीबी हैं. पिछली सरकार में ऊर्जा मंत्री थे. 2005 से नीतीश सरकार में मंत्री हैं.
- मंत्री लखेंद्र पासवान, वैशाली की पातेपुर सीट से चुनाव जीते हैं. वह आरजेडी की पारंपरिक सीट से जीते हैं. वह भाजपा के युवा विधायकों में शामिल हैं. वह दलित और सवर्ण को एकजुट करने में सफल रहे.
- मंत्री रमा निषाद मुजफ्फरपुर के औराई से पहली बार विधायक बनी हैं. वह पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी हैं. उन्हें मंत्री रामसूरत राय की जगह टिकट मिला था. उनकी निषाद वोटों पर मजबूत पकड़ है.
- मंत्री लेसीसिंह राजपूत समाज से हैं. वह पूर्णिया के धमदाहा से विधायक हैं. वह बाहुबली नेता बूटन सिंह की पत्नी हैं. वर्ष 2014 में पहली बार मंत्री बनी थीं. नीतीश कैबिनेट में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रह चुकी हैं.
- मंत्रीसंजय कुमार सिंह, राजपूत जाति से आते हैं. वह महुआ (वैशाली) से जीते हैं. उन्होंने तेज प्रताप यादव को हराया है.
- मंत्री संतोष सुमन, HAM पार्टी के कोटे से मंत्री बने हैं. वह जीतन राम मांझी के बेटे हैं. वह पिछली सरकार में भी मंत्री थे. वर्तमान में वह MLC हैं.
- मंत्री लखेंद्र पासवान, वैशाली की पातेपुर सीट से चुनाव जीते हैं. वह आरजेडी की पारंपरिक सीट से जीते हैं. वह भाजपा के युवा विधायकों में शामिल हैं. वह दलित और सवर्ण को एकजुट करने में सफल रहे.
15. मंत्री रामकृपाल यादव ने दानापुर से RJD के बाहुबली रीत लाल को हराया है. वह पाटलिपुत्र सीट से सांसद रह चुके हैं. 2014 में मोदी कैबिनेट में मंत्री रहे. उन्हें नगर निगम से लोकसभा तक सभी सदन का अनुभव है.