‘भारत को मुस्लिम राष्ट्र…’, अल्लाह के साथ नजदीकियों का ढ़ोंग करने वाले बाबा छांगुर की मोहम्मद अहमद ने खोली पोल

Must Read

Changur Baba : देश में सबसे बड़ा धर्मांतरण का नेटवर्क चलाने वाला छांगुर बाबा मुस्लिम राष्ट्र की स्थापना का सपना देख रहा था. मीडिया से बातचीत के दौरान ये जानकारी छांगुर बाबा के करीबी मोहम्मद अहमद ने दी. इस दौरान जिस महिला का धर्मान्तरण कराया गया उसने प्रमुख सचिव से मुलाकात कर उसके नेटवर्क से जुड़े लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

बाबा छांगुर का धर्मांतरण का बड़ा नेटवर्क

जानकारी के मुताबिक, छांगुर बाबा देशभर में धर्मांतरण का बड़ा नेटवर्क चलाने वाले के नाम से जाना जाता है. बता दें कि इनका मकसद मुस्लिम राष्ट्र की स्थापना करना था और इसके लिए उन्‍होंने अपनी पूरी फौज तैयार कर रखी है. वह पहले लड़कियों को बहलाकर लाते और प्रेम जाल में फंसाते थे. इसी दौरान कमरे में ऊपर बैठा बाबा इस्लाम का संदेश देता था.

पीड़ित युवती ने बाबा छांगुर का खोला बड़ा राज

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने प्रमुख सचिव से मुलाकात कर पूरे नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. ऐसे में पीड़िता ने बयान देते हुए इसका पूरा चिट्ठा खोला बताया कि पहले गिरोह की एक महिला मुझे बाबा के पास लेकर गयी और बाबा ने इस्लाम की खासियत बताई. इसके साथ ही वहां मौजूद नीतू उर्फ नर्सरीन ने भी बाबा का समर्थन किया और कहा बाबा में रूहानी ताकत है और अल्लाह से उनका खास संपर्क है. पीड़िता ने बताया कि प्रेम जाल के अलावा मजबूर लोगों को टारगेट किया जाता था.

मुस्लिम राष्ट्र का देख रहा था सपना

इस दौरान छांगुर बाबा के करीबी मोहम्मद अहमद ने इसकी पूरी जानकारी दी और बताया कि उनका सपना हिंदुस्तान को मुस्लिम राष्ट्र बनाना था और ये भी कहा कि उसका इससे कोई संबंध नहीं है. उन्‍होंने बाबा छांगुर से अपनी मुलाकात के बारे में बताया कि वह कुछ समय पहले बस जमीन के सिलसिले में मिला था. ऐसे में बाबा ने उन्‍हें 4980000 रुपये दिए और बाकी पैसे नहीं दिए. इस दौरान कोर्ट में बाबा के साथ विवाद के बाद ये उनसे दूर हो गया. बता दें कि खुदा से नजदीकी का ढोंग करने वाला छांगुर अब गिरफ्त में है इसके साथ ही उसके राज खुल रहे है.

 इसे भी पढ़ें :- पहली बार किसी महिला अधिकारी को सौंपी गई रेलवे में सबसे ऊंचे पद की कमान, RPF की महानिदेशक बनीं सोनाली मिश्रा

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष, वृष समेत सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 14 July 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This