CM Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में बड़े स्तर पर हंगामा देखने को मिला. बता दें कि समाजवादी पार्टी के सदस्यों कोडीन कफ सिरप के कथित अवैध कारोबार को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया और सरकार विरोधी नारे भी लगाए. इस मुद्दे पर सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जवाब दिया है. ऐसे में सीएम योगी ने कहा कि कोडीन सिरप या नकली दवाओं से एक भी मौत नहीं हुई है. बता दें कि इसे लेकर सीएम योगी ने इस पूरे प्रकरण में समाजवादी पार्टी को भी घेर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोडिन कफ सिरप मामले पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “यह सब जानते हैं. माफिया के साथ किसके कनेक्शन हैं? इसके साथ ही शैली ट्रेडर्स का शुभम जायसवाल, समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव और कैंट वाराणसी से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अमित यादव का बिजनेस पार्टनर है. उन्होंने ये भी कहा कि अमित यादव की फोटो अखिलेश यादव के साथ है. वह आपका पदाधिकारी है, और आप इससे इनकार नहीं कर सकते.”
कोडिन कफ सिरप मामले पर बोले CM योगी
इसके साथ ही सीएम योगी ने कोडिन कफ सिरप मामले पर कहा कि “विभोर राणा को लाइसेंस समाजवादी पार्टी ने दिया था. उन्होंने ये भी कहा कि आलोक सिपाही की अखिलेश यादव के साथ कुछ गिफ्ट देते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं. इस मामले को लेकर उन्होंने NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की और कहा कि हमारी कार्रवाई अभी भी जारी है.
77 आरोपियों को किया गिरफ्तार
इतना ही नही बल्कि अब तक 77 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि मैं आपका दर्द समझता हूं. क्योंकि जब सरकार की कार्रवाई अपने आखिरी स्टेज पर पहुंचेगी, तो आप में से कई लोग ‘फातिहा’ पढ़ने जाएंगे. सीएम योगी ने कहा कि हम आपको ऐसी हालत में भी नहीं छोड़ेंगे कि आप ‘फातिहा’ पढ़ सकें. हमारी कार्रवाई पूरे राज्य में लगातार जारी है. समाजवादी पार्टी को बहुत अच्छे से पता है कि माफिया के खिलाफ कैसे कार्रवाई की जानी चाहिए, और हम उनकी घबराहट को इससे समझ सकते हैं.”
इसे भी पढ़ें :- दिल की बीमारी से लेकर मां बनने में बाधा बन रहा प्रदूषण

