दिल्ली-NCR में सर्दी, कोहरा और प्रदूषण का ट्रिपल अटैक, AQI पहुंचा 400 के पार

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में सर्दी, कोहरा और प्रदूषण का तिहरा संकट लगातार गहराता जा रहा है. मौसम विभाग (आईएमडी) और प्रदूषण नियंत्रण एजेंसियों के ताजा आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं.

गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया AQI

ठंड के साथ घने कोहरे ने जहां जनजीवन को प्रभावित किया है, वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई इलाकों में 400 के पार पहुंचकर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध स्थानीय मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 22 दिसंबर को सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है. इस दिन अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

23 दिसंबर को भी कोहरे का असर जारी Delhi NCR Weather

23 दिसंबर को भी कोहरे का असर जारी रहने की संभावना है, हालांकि इसे ‘मध्यम कोहरा’ की श्रेणी में रखा गया है. इस दिन तापमान 22 डिग्री अधिकतम और 10 डिग्री न्यूनतम रहने का अनुमान है. 24 दिसंबर को तापमान में और गिरावट के संकेत हैं, जहां अधिकतम 19 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

दिल्ली के कई इलाकों में खतरनाक स्तर पर AQI

प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया है. आनंद विहार में एक्यूआई 404, बवाना में 408, नरेला में 418, मुंडका में 401, डीटीयू में 400 और पंजाबी बाग में 380 के आसपास दर्ज किया गया. ओखला फेज-2 में एक्यूआई 386, नेहरू नगर में 394, अशोक विहार में 392 और अलीपुर में 391 रिकॉर्ड किया गया. नोएडा के सेक्टर-1 में एक्यूआई 381, सेक्टर-62 में 335 और सेक्टर-116 में 344 दर्ज हुआ.

प्रदूषण की चपेट में है पूरा NCR

वहीं, गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक्यूआई 313, संजय नगर में 341 और वसुंधरा में 394 तक पहुंच गया है. ये आंकड़े साफ तौर पर बताते हैं कि पूरा एनसीआर प्रदूषण की चपेट में है. बढ़ते प्रदूषण और खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं. दिल्ली में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दी गई है. साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कक्षा पांचवीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन मोड में चलाया जा रहा है, जबकि छठी से 12वीं तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित की जा रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल आने वाले दिनों में मौसम से किसी बड़ी राहत की उम्मीद नहीं है. ठंडी हवाओं की कमी और उच्च आर्द्रता के चलते कोहरा और प्रदूषण दोनों बने रह सकते हैं.

ये भी पढ़े- यूपी-बिहार में घने कोहरे का अलर्ट, हिमाचल-कश्मीर में हो सकती है बर्फबारी, जानिए IMD का ताजा अपडेट

Latest News

सदन की गरिमा, संतुलन और संवैधानिक आत्मा के संरक्षक हैं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना: डॉ. राजेश्वर सिंह

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना केवल एक संवैधानिक पद...

More Articles Like This

Exit mobile version