Dubai Crown Prince: भारत पहुंचे दुबई के क्राउन प्रिंस, एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dubai Crown Prince: दुबई के क्राउन प्रिंस और संयुक्त अरब अमीरात के डिप्टी पीएम व रक्षा मंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम (Hamdan bin Mohammed Al Maktoum) मंगलवार को नई दिल्ली पहुंच गए. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत की दो दिवसीय यात्रा कर रहे हैं.

भारत की पहली आधिकारिक यात्रा

दुबई के क्राउन प्रिंस (Dubai Crown Prince) के रूप में शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम की यह पहली आधिकारिक भारत यात्रा है. विदेश मंत्रालय ने उनकी यात्रा को भारत-यूएई संबंधों में एक मील का पत्थर बताया. एयरपोर्ट पर उनके औपचारिक स्वागत के लिए केंद्रीय सुरेश गोपी उपस्थित थे. मंत्रालय ने जानकारी दी कि क्राउन प्रिंस का औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया.

पीएम मोदी करेंगे भोजन का आयोजन

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को गणमान्य अतिथि के सम्मान में दोपहर के भोजन का आयोजन करेंगे. क्राउन प्रिंस का विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक करने का भी कार्यक्रम है. दिल्ली के बाद, क्राउन प्रिंस मुंबई का दौरा करेंगे और दोनों पक्षों के प्रमुख व्यापारिक नेताओं के साथ एक व्यापार गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे. इस बातचीत से भारत-यूएई आर्थिक और वाणिज्यिक सहयोग मजबूत होगा.

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किया गया बयान

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “परंपरागत रूप से, दुबई ने भारत के संयुक्त अरब अमीरात के साथ वाणिज्यिक, सांस्कृतिक और लोगों के बीच आदान-प्रदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. महामहिम क्राउन प्रिंस की यात्रा भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करेगी और दुबई के साथ हमारे बहुमुखी संबंधों को गहरा करेगी.” विदेश मंत्री जयशंकर ने इस वर्ष 27-29 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात की अपनी यात्रा के दौरान क्राउन प्रिंस को भारत आने का पीएम मोदी का निमंत्रण दिया था.

ये भी पढ़ें- ‘नरेंद्र मोदी सामान्य नागरिक नहीं, बल्कि…’, Kangana Ranaut ने बांधे प्रधानमंत्री की तारीफों के पुल

Latest News

03 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This