Gate Open Baglihar Dam : वर्तमान समय में जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले में बगलिहार जलविद्युत परियोजना के सभी स्पिलवे गेट खोल दिए गए हैं. भारे बारिश के चलते बगलिहार बांध के सभी गेटों को खोल दिया गया है. इसके साथ ही जिलाधिकारियों ने आम जनता को नदी के किनारे न जाने की चेतावनी जारी की है.
जानकारी के मुताबिक, रामबन के अतिरिक्त उपायुक्त वरुणजीत सिंह चरक का कहना है कि ‘मुझे बगलिहार जलविद्युत परियोजना के इंजीनियरिंग और मैकेनिकल डिवीजन से एक एडवाइजरी नोट मिला है, उसमें कहा गया कि वे अपने गेट खोलेंगे और इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी करने के लिए भी कहा. ऐसे में उन्होंने ये भी बताया कि आम जनता को नदी के किनारे न जाने की सलाह दी गई है. क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है.
DM ने जारी की एडवाइजरी
इस दौरान रामबन के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने एडवाइजरी जारी करते हुए पुलिस, एसडीआरएफ और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया और कह कि संबंधित विभाग के लोग समन्वय स्थापित करें और चेनाब नदी के तटों पर स्थिति पर संयुक्त रूप से नजर रखें. इस मामले को लेकर और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए लंबरदार, चौकीदार, जीआरएस और वीएलडब्ल्यू को शामिल किया गया.
भूस्खलन और पत्थर गिरने की संभावना
ऐसे में एनएचपीसी के अधिकारियों का कहना हे कि लगातार भारी बारिश के कारण चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पानी निकालने के लिए बगलिहार बांध के सभी स्पिलवे खोल दिए गए हैं. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए ताजा परामर्श जारी किया और बताया कि आने वाले दिनों में संभावित बाढ़, भूस्खलन और क्षेत्रों में पत्थर गिरने की चेतावनी है.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
जानकारी के मुताबिक, वर्तमान समय में जम्मू संभाग के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने का अनुमान है. बताया गया है कि 1 से 3 अगस्त तक कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही 4 से 6 अगस्त के बीच जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट है.
इसे भी पढ़ें :- वाराणसी में समग्र विकास की नई शुरुआत, PM Modi करेंगे 2200 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ