Independence Day 2025: लाल किले से PM मोदी का ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा?

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Independence Day 2025: आज़ादी के 79 साल पूरे होने पर पूरे देश में उत्साह और जश्न का माहौल है. हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. जैसे ही तिरंगा आसमान में लहराया, चारों ओर देशभक्ति की भावना छा गई. 21 तोपों की सलामी और राष्ट्रगान की गूंज ने माहौल को और भी गौरवपूर्ण बना दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी और उसे उसकी हैसियत का एहसास करा दिया.

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए कहा, “22 तारीख के बाद हमने अपने सशस्त्र बलों को रणनीति तय करने, उद्देश्य निर्धारित करने और समय चुनने की पूरी आज़ादी दी. हमारी सेनाओं ने वो हासिल किया जो दशकों से नहीं हुआ था. “

वीर सैनिकों को नमन करने का अवसर- पीएम मोदी

इसी कड़ी में पीएम मोदी ने कहा, “आज लाल किले की प्राचीर से, मुझे ऑपरेशन सिंदूर के वीर सैनिकों को नमन करने का अवसर मिला. हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सज़ा दी. लोगों को उनके नाम पूछकर मार डाला गया, पत्नियों को उनके पतियों के सामने गोली मार दी गई, पिताओं की उनके बच्चों की आंखों के सामने बेरहमी से हत्या कर दी गई. पूरा देश गुस्से से भर गया था और पूरी दुनिया इस क्रूरता से स्तब्ध थी. मेरे प्यारे देशवासियो, ऑपरेशन सिंदूर इसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है.”

खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे- पीएम मोदी

वहीं, लाल किले की प्राचीर से उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे. अब मेरे देशवासियों को अच्छी तरह समझ आ गया है कि सिंधु समझौता कितना अन्यायपूर्ण और एकतरफा है. भारत से निकलने वाली नदियों का पानी हमारे दुश्मनों के खेतों को सींच रहा है जबकि मेरे अपने देश के किसान और जमीन पानी के बिना प्यासी रह रही है.”
Latest News

West Bengal: श्रद्धालुओं से भरी बस खड़े ट्रक से टकराई, 10 की मौत, 36 घायल, दर्शन के बाद लौट रहे थे बिहार

West Bengal: पश्चिम बंगाल में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि...

More Articles Like This

Exit mobile version