भारत ने फिजी को भेजीं एआरवी दवाएं, लोगों को सस्ता इलाज मुहैया कराने के लिए PM Modi प्रतिबद्ध

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत ने वैश्विक दक्षिण स्वास्थ्य सहयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए शनिवार को फिजी को एंटी-रेट्रो वायरल (एआरवी) दवाओं की एक खेप प्रदान की। इस संबंध में जानकारी विदेश मंत्रालय की ओर से साझा की गई है। विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, फिजी के स्वास्थ्य कार्यक्रम में सहायता के लिए एंटी-रेट्रो वायरल दवाओं की एक खेप वहां भेज दी गई है। भारत फिजी की जन स्वास्थ्य प्रतिक्रिया और मानवीय जरूरतों में सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।
इससे पहले, 24 से 26 अगस्त तक हुई भारत यात्रा के दौरान फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक दायरे सहित क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर गहन और दूरदर्शी चर्चा की थी। यह राबुका की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा थी।
दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और रक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, कृषि-प्रसंस्करण, व्यापार व निवेश, लघु एवं मध्यम उद्योगों का विकास, सहकारिता, संस्कृति, खेल, शिक्षा और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में एक व्यापक, समावेशी और दूरदर्शी साझेदारी को आगे बढ़ाने के अपने संकल्प की पुष्टि की।
प्रधानमंत्री मोदी ने मई 2025 में भारतीय फार्माकोपिया को मान्यता देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने का भी स्वागत किया, जिससे फार्मास्युटिकल क्षेत्र में सहयोग मजबूत होगा और फिजी में गुणवत्तापूर्ण एवं किफायती स्वास्थ्य सेवा उत्पादों और सेवाओं तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित होगी।

पीएम मोदी ने भारत के समर्थन की भी पुष्टि की

पीएम मोदी ने फिजी में कम लागत वाली जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्रों (पीपुल्स फार्मेसीज) की स्थापना के लिए भारत के समर्थन की भी पुष्टि की। इसका उद्देश्य कम कीमत में लोगों को दवाएं उपलब्ध कराना है।

आज हमारी विस्तृत बातचीत में हमने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए- पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कहा था, आज हमारी विस्तृत बातचीत में हमने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। हमारा मानना ​​है कि एक स्वस्थ राष्ट्र ही समृद्ध राष्ट्र बन सकता है। इसलिए, हमने तय किया कि सुवा में 100 बिस्तरों वाला एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाया जाएगा। डायलिसिस यूनिट्स और समुद्री एम्बुलेंस भेजी जाएंगी। साथ ही, जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे ताकि सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां हर घर तक पहुंच सकें।

More Articles Like This

Exit mobile version