Jagannath Yatra Ahmedabad: गुजर रही थी जगन्नाथ रथयात्रा तभी भर भराकर गिरी दो मंजिला मकान की बालकनी, 8 घायल

Jagannath Yatra Accident: अहमदाबाद में जगन्नाथ यात्रा के दैरान एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल जिस दौरान एक मार्ग से गुजर रही थी उस वक्त ही एक तीन मंजिला इमारत की बालकनी धराशाई हो गई. इस कारण वो नीचे जा गिरी. इस बालकनी में काफी संख्या में लोग मौजूद थे. वहीं बालकनी के नीचे आने के साथ जो लोग यात्रा में शामिल थे वो भी घायल हो गए. हालांकि अभी आंकड़ा सामने नहीं आया है कि कुल कितने लोग इस हादसे में घायल है.

बता दें कि ये हादसा जहां हुआ है वो दरियापुर का इलाका है. ये काफी पुराना इलाका है. जिस इमारत की बालकनी गिरी है उसके नीचे दुकाने थी और उपर की फ्लोर पर लोग रहते थे. बताया जा रहा है कि ये इमारत काफी पुरानी थी वहीं काफी जर्जर भी थी. हाल ही में इस इमारत को नोटिस भी दिया गया था. चशमदीदों का कहना है कि इस इमारत की बालकनी में बच्चे और महिलाएं भी खड़ी थीं। अचानक हुए इस हादसे में किसी को भी कुछ समझने का मौका नहीं मिला जिससे की संभल पाते. इस हादसे में कई लोगों को काफी गंभीर चोटें आई हैं.

यह भी पढ़ें- Indore Crime: बेटे ने बाप को गिफ्ट में दी मौत, पैस ना मिलने पर कुचल डाला सिर

Latest News

मैपमाईइंडिया ने स्वदेशी नेविगेशन ऐप ‘मैपल्स’ की सराहना के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को दिया धन्यवाद

डिजिटल मैपिंग कंपनी मैपमाईइंडिया ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया है, जिन्होंने हाल ही में एक ड्राइव...

More Articles Like This

Exit mobile version