Shri Amarnath Yatra: एलजी मनोज सिन्हा ने तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को दिखाई हरी झंडी, कहा- ‘बाबा अमरनाथ जी का आशीर्वाद…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shri Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने शुक्रवार, 28 जून को सुबह भगवती नगर स्थित यात्री निवास आधार शिविर से श्री अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मनोज सिन्हा ने पारंपरिक पूजा-अर्चना के बाद पहले जत्थे को रवाना किया.

इस दौरान एलजी मनोज सिन्‍हा ने सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध यात्रा की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि बाबा अमरनाथ जी का आशीर्वाद सभी के जीवन में शांति, खुशी और समृद्धि लाए.

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ 231 हल्के और भारी वाहनों के काफिले में 4,603 यात्रियों के पहले जत्थे को भगवती नगर जम्मू आधार शिविर से पवित्र गुफा मंदिर के लिए रवाना किया गया. बता दें, इस वर्ष यह यात्रा 52 दिन तक चलेगी. इस अवसर पर प्रख्यात आध्यात्मिक नेता, धार्मिक संगठनों के प्रमुख, जनप्रतिनिधि, नागरिक प्रशासन, पुलिस, सुरक्षा बलों और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.

यह भी पढ़े: अत्यन्त कर्मयोग प्रधान है देवताओं का जीवन: दिव्य मोरारी बापू 

Latest News

काशी को सोलर सिटी बनाने में मददगार साबित होगी “3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन”

Varanasi: योगी सरकार की "3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन" काशी को सोलर सिटी बनाने में  काफी मददगार साबित होगी।...

More Articles Like This

Exit mobile version