Jitan Ram Manjhi Birthday: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के जन्मदिन पर उन्हें देशभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने मांझी को जन्मदिन की बधाई दी और समाज के प्रति उनके योगदान की सराहना की.
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने जीतन राम मांझी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा, “केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने समाज के गरीब और वंचित वर्गों की सेवा करके अपनी अलग पहचान बनाई है. वे MSME क्षेत्र को मजबूत करने के लिए असाधारण प्रयास कर रहे हैं, जो विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है.” पीएम मोदी ने उनके दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की.
Best wishes to Union Minister Shri Jitan Ram Manjhi Ji on his birthday. He has distinguished himself by serving the poor and marginalised sections of society. He is making exceptional efforts to strengthen the MSME sector, which is essential to building a Viksit Bharat. Praying…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 6, 2025
आत्मनिर्भर भारत में दे रहे योगदान-अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक्स पोस्ट के माध्यम से मांझी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, “केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आप एमएसएमई क्षेत्र को गति देकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं. ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु प्रदान करें.”
केंद्रीय मंत्री श्री @jitanrmanjhi जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। मोदी जी के नेतृत्व में आप सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को निरंतर गति देकर आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण में योगदान दे रहे हैं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) October 6, 2025
यूपी के सीएम ने भी दी बधाई
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीतन राम मांझी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, “आपने वंचितों और शोषितों की आवाज को राष्ट्रीय मंच दिया है. आपके जनसेवी कार्य प्रशंसनीय हैं. प्रभु श्रीराम आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन प्रदान करें.”
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
वंचितों और शोषितों की आवाज को राष्ट्रीय मंच देने वाले आपके जनसेवी कार्य अभिनंदनीय हैं।
प्रभु श्री राम आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और सतत लोक-कल्याण हेतु अक्षय क्षमता प्रदान करें, यही प्रार्थना है।…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 6, 2025
दिल्ली की सीएम ने की तारीफ
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “जीतन राम मांझी जी के नेतृत्व में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को नई दिशा मिली है. यह क्षेत्र देश की आर्थिक प्रगति में मजबूत आधार बन चुका है. मैं उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करती हूं.”’
माननीय केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री श्री जीतन राम मांझी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
आपके नेतृत्व में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को नई दिशा मिली है और यह हमारे देश की आर्थिक प्रगति में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि वे आपको उत्तम… pic.twitter.com/4FarqyllNT
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) October 6, 2025
हरियाणा के सीएम सैनी ने दी शुभकामनाएं
हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भी मांझी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, “ईश्वर से प्रार्थना है कि आप स्वस्थ रहें और राष्ट्र की उन्नति एवं जनकल्याण के लिए निरंतर कार्य करते रहें.” जीतन राम मांझी के जन्मदिन पर नेताओं की शुभकामनाओं ने उनके सामाजिक और राजनीतिक योगदान को एक बार फिर उजागर कर दिया. सभी ने उनके कार्यों की सराहना की और देश की प्रगति में उनकी भूमिका को अहम बताया.
केंद्रीय मंत्री माननीय श्री जीतन राम माँझी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई।
ईश्वर से प्रार्थना है कि आप स्वस्थ रहें, शतायु हों एवं ऐसे ही राष्ट्र की उन्नति और जनकल्याण की समृद्धि में अपना पूर्ण योगदान देते रहें। @jitanrmanjhi pic.twitter.com/0zj1zXi24F
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 6, 2025