कठुआ में बादल फटने की घटना पर Amit Shah ने जताई चिंता, LG और CM से की बात

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kathua Cloudbrust: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कठुआ में आई प्राकृतिक आपदा के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुद इसकी जानकारी दी. अमित शाह ने बताया कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर सरकार को मोदी सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.

अमित शाह ने दिया आश्वासन

गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “कठुआ में बादल फटने की घटना के संबंध में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की. स्थानीय प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है और एनडीआरएफ की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. मोदी सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. हम जम्मू-कश्मीर के अपने बहनों और भाइयों के साथ मजबूती से खड़े हैं.”

मनोज सिन्हा ने Kathua Cloudbrust पर जताया दुख

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कठुआ की घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, “कठुआ के कई इलाकों में बारिश के कारण हुए विनाशकारी भूस्खलन में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत व्यथित हूं. यह त्रासदी मन को स्तब्ध कर देने वाली है. केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह को सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी दी.”

एक अन्य पोस्ट में उपराज्यपाल ने लिखा, “मैंने पुलिस अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में बचाव व सहायता कार्यों का समन्वय और क्रियान्वयन करने के साथ-साथ मौके पर चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.” उन्होंने अंत में लिखा, “मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

हादसे में 4 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बादल फटने से कम से कम 4 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हैं. जंगलोट इलाके में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात बादल फटा. पिछले चार दिनों में जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की यह दूसरी घटना है. 14 अगस्त को, किश्तवाड़ जिले के चशोती गांव में बादल फटा. इस आपदा के बाद अब तक 65 शव बरामद किए जा चुके हैं. हालांकि, 100 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है.

ये भी पढ़ें- किश्तवाड़ के बाद अब कठुआ में कुदरत ने बरपाया कहर, बादल फटने से 4 लोगों की मौत

More Articles Like This

Exit mobile version