केशव प्रसाद मौर्य ने की कांग्रेस, सपा और राजद की आलोचना, जानिए क्‍या कहा ?

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
यूपी के डिप्‍टी सीएम और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने जाति जनगणना (Caste Census) का झूठा श्रेय लेने के लिए कांग्रेस, सपा और राजद की आलोचना की. सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट कर केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, परिवादी तिकड़ी में जकड़ी कांग्रेस, सपा और राजद तीनों जाति जनगणना का श्रेय लेने का झूठमूठ का हल्ला मचा रहे हैं. दस साल पहले यूपीए शासनकाल में राजद नेता लालू प्रसाद यादव और सपा नेता मुलायम सिंह यादव यानी दो यादव परिवार कांग्रेस के शाही परिवार की मजबूत बैसाखी बनकर केंद्र की सत्ता में अपना हिसाब-किताब साफ कर रहे थे. कांग्रेस दोनों को जांच एजेंसियों का ख़ौफ़ दिखा रही थी.
आय से अधिक संपत्ति के संगीन मामले थे। अमेरिका से परमाणु समझौता कराने में भी सपा की कथित भूमिका थी. जाति जनगणना की पैरोकारी तब केवल छलावा भर थी. अब जाति जनगणना का झूठा श्रेय लेकर ख़ुशी में पटाखा फोड़कर अपनी जग हंसाई करा रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा, इससे कोई इनकार नहीं कर सकता कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की कमान संभालने के बाद दबी-कुचली जातियों को एक नई चेतना मिली है। जाति जनगणना से उनको सबको हर स्तर पर अपना हक मिलेगा और देश भी मजबूत बनेगा.
पिछले कुछ सालों से जाति जनगणना भारतीय राजनीति के प्रमुख मुद्दों में एक रही है. कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लोकसभा के चुनाव में भी प्रमुख मुद्दे की तरह पेश किया था. अब केंद्र सरकार ने भी जातिगत जनगणना कराने की घोषणा कर दी है. कैबिनेट कमेटी ने बुधवार को राजनीतिक मामलों की इस बारे में घोषणा दी है. इसके साथ ही यह पहली बार होगा जब आजाद भारत में जातिगत जनगणना कराई जाएगी.
इससे पहले जाति सर्वेक्षण कराए गए हैं। बिहार समेत कुछ राज्यों ने भी जाति सर्वेक्षण कराए हैं. केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने के फैसले के लिए भारतीय राजनीति में यह मामला एक बार फिर सतह पर आ गया है और कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों इसका श्रेय लेने में जुट गए हैं.
–आईएएनएस
Latest News

Sensex Closing bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन कैसे बंद हुआ शेयर बाजार, जानिए सेसेंक्स-निफ्टी का हाल

Sensex Closing bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. इस दौरान मिडकैप...

More Articles Like This

Exit mobile version