देवघर हादसे में 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, निशिकांत दुबे ने जताया शोक

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Deoghar Road Accident: झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत जमुनिया जंगल के पास मंगलवार की अहले सुबह कांवड़ियों से भरी बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक के बीच भीषण टक्कर में कई लोगों की मौत हो गई. सांसद निशिकांत दुबे ने इस पर दुख जताया है.

निशिकांत दुबे ने जताया शोक

गोड्डा लोकसभा (Deoghar Road Accident) क्षेत्र के सांसद निशिकांत दुबे ने श्रद्धालुओं की संख्या बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.’

कई घायलों की स्थिति नाजुक

इस बीच, ट्रैफिक डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने हादसे की पुष्टि की है. कई घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है और घायलों को देवघर सदर अस्पताल के अलावा नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि बस के परखच्चे उड़ गए. टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई.

बस में लगभग 35 श्रद्धालु थे सवार

कई श्रद्धालु बस के अंदर ही फंसे रह गए, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया. बस में लगभग 35 श्रद्धालु सवार थे, जो श्रावणी मेला के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण करने के उद्देश्य से देवघर आ रहे थे. इसी दौरान जमुनिया के पास सामने से आ रहे गैस सिलेंडर लदे ट्रक से उनकी बस की सीधी टक्कर हो गई. कई श्रद्धालुओं को मामूली चोटें भी आई हैं, जबकि कुछ लोग पूरी तरह सुरक्षित भी बताए जा रहे हैं. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है. जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- देवघर में भीषण हादसा: दुर्घटनाग्रस्त हुई कांवड़ियों की बस, पांच की मौत, कई घायल

More Articles Like This

Exit mobile version