भारत ने की आसिम मुनीर के परमाणु धमकी वाले बयान की निंदा, कहा- मित्र देश की धरती से की गई यह टिप्‍पणी खेदजनक

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan-India relations: पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के परमाणु बम को लेकर दी गई धमकी की सोमवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी निंदा की है. मंत्रालय ने इसे गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि परमाणु हथियारों की धमकी देना पाकिस्तान की पुरानी आदत रही है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि “इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान के परमाणु कमांड और नियंत्रण की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने के लिए मजबूर करते हैं, खासकर जब वहां की सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिलकर काम करती है.”

परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा भारत

जायसवाल ने कहा कि “यह खेदजनक है कि ये टिप्पणियां एक मित्र देश (अमेरिका) की धरती से की गईं. भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाता रहेगा.”

आसिफ मुनीर ने दी थी ये धमकी

बता दें कि आसिम मुनीर का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों को लेकर वैश्विक स्तर पर चर्चा हो रही है. दरअसल आसिफ मुनीर ने अपने बयान में कहा था कि “इस्लामाबाद को भारत से अस्तित्व का खतरा महसूस हुआ, तो वह आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा.”

दरअसल, असीम मुनीर का कुछ महीनों में ही ये दूसरा अमेरिका दौरा है. इससे पहले वह जून में वॉशिंगटन गए थे. उस वक्‍त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें व्हाइट हाउस में लंच पर आमंत्रित किया था.

इसे भी पढें:-ब्रिटेन ने बढाया ‘Deport Now, Appeal Letter’ योजना का दायरा, अब भारत भी इस लिस्‍ट में शामिल, जानिए क्‍या है इसके मायने

More Articles Like This

Exit mobile version