संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, राज्यसभा में सेंट्रल एक्साइज एक्ट में बदलाव का बिल पेश करेंगी वित्त मंत्री

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. ऐसे में आज भी दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं. इसी बीच वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्‍यसभा में सेंट्रल एक्‍साइज एक्‍ट में बदलाव का बिल पेश करेंगी.

इसके अलावा, विपक्ष मंगलवार सुबह 10.30 बजे संसद के मकर द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन करेगा और चुनाव सुधारों पर चर्चा की अपनी मांग दोहराएगा. इसके साथ ही सरकार पर भी विपक्ष पर आक्रामक है.

तंबाकू और तंबाकू से जुड़े सभी उत्पादों के कीमतों में होगा बदलाव

बता दें कि इससे पहले संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में सेंट्रल एक्साइज संशोधन बिल 2025 (Central Exercise Amendment Bill 2025) पेश किया. इस बिल के तहत तंबाकू और तंबाकू से जुड़े सभी उत्पादों, जिनमें सिगरेट, गुटखा, पान मसाला आदि शामिल हैं, पर टैक्स की व्यवस्था बदलने का प्रावधान माना जा रहा है. यह सरकार की तरफ से एक अच्छा फैसला माना जा रहा है.

मौजूदा समय में सिन गुड्स पर जीएसटी के साथ एक मुआवजा उपकर (कंपनसेशन सेस) लगता है. लेकिन अब इसके कानून की शक्ल लेते ही, यह मुआवजा उपकर उत्पाद से हट जाएगा. इसकी जगह नए एक्साइज ड्यूटी और सेस की व्यवस्था लागू कर दी जाएगी.

इसे भी पढें:-राजभवन नहीं लोकभवन, केंद्र सरकार ने देशभर के राजभवनों के बदले नाम

More Articles Like This

Exit mobile version