PM Modi ने वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, पीड़ितों से की मुलाकात

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Wayanad Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 10 अगस्‍त को सुबह केरल पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा किया. वहीं, उन्‍होंने पीड़ितों से भी मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने अस्पताल का भी दौरा किया जहां पीड़ितों का इलाज चल रहा है.

केरल पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया. पीएम मोदी के साथ सीएम पिनाराई विजयन भी मौजूद थे. उन्होंने पुंचिरिमट्टम, मुंडक्कई और चूरलमाला के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया.

प्रभावित इलाकों का पीएम मोदी ने किया दौरा 

प्रधानमंत्री मोदी ने वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. उन्हें बचाव कार्यों के बारे में जानकारी दी गई.

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे. पीएम मोदी वायनाड में भूस्खलन के पीड़ितों से मिलने और बातचीत करने के लिए राहत शिविर पहुंचे.

वायनाड हादसे के पीड़ितों से मिले पीएम मोदी

भावुक हुए पीएम मोदी, सीएम विजयन से पूछा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को क्षतिग्रस्त जी.वी.एच.एस. स्कूल वेल्लरमाला का दौरा किया. वहां, उन्होंने सीएम पिनाराई से पूछा कि यहां के कितने बच्चों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है. कलपेट्टा में उतरने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले क्षतिग्रस्त सरकारी जीवीएचएस स्कूल वेल्लरमाला में रुके. भावुक पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी से पूछा, कितने बच्चों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है.

पीएम मोदी ने राहत कार्य की समीक्षा की

पीएम मोदी ने वायनाड भूस्खलन घटना और चल रहे राहत प्रयासों पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में केरल के सीएम पिनाराई विजयन भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने अफसरों से लिया राहत बचाव का अपडेट

व्यथा सुना रहे पीड़ित का पीएम मोदी ने हाथ लिया थाम

पीएम मोदी ने राहत शिविर में लोगों से बातचीत की. उन्होंने लैंडस्लाइडिंग के पीड़ितों और बचे लोगों से घटना के बारे में पूछा. इस दौरान पीएम मोदी ने किसी को हाथ पकड़कर सांत्वना दी,

तो किसी के कंधे थपाथपाकर ढांढस दिया.

 

इस दौरान उन्होंने एक बच्ची से भी बात की.

भूस्खलन में 400 से अधिक लोगों की मौत 

वायनाड के चूरलमाला और मुंडक्कई में 30 जुलाई को तेज बारिश के बाद भूस्खलन हुआ था. इस इस आपदा में करीब 400 लोगों की मौत हो गई थी. राहत और बचाव कार्य अभी जारी है.

यह भी पढ़े:

Latest News

फौजी को महिला बैंककर्मी ने कहा ‘बेवकूफ’, मचा हंगामा, बैंक ने भी नहीं की कार्रवाई, जानें क्या है मामला?

Viral Audio Clip: एक भारतीय सेना के जवान को महिला बैंककर्मी ने गालियां दीं, जिसपर शोसल मीडिया पर बवाल...

More Articles Like This

Exit mobile version