ओड़ि‍शा में पहली बार ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन का आयोजन, 9 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pravasi Bharatiya Diwas In Odisha: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में पहली बार प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) का आयोजन किया जा रहा है, जो 9 जनवरी से शुरू होगा और तीन दिनों तक चलेगा. भुवनेश्वर में आयोजित हो रहे इस 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रवासियों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि देखी जा रही है. साथ ही इस कार्यक्रम के प्रति लोगों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है.

भारत सरकार की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के अनुरूप, यह 18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन पूर्वी भारत के आर्थिक विकास को गति देने और निवेश को आकर्षित करने के लिए एक आदर्श मंच साबित होगा.

तेजी से बढ़ रही है पंजीकरण संख्या

ओडिशा सरकार के गृह विभाग के मुताबिक, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रतिदिन 150 से अधिक प्रवासी भारतीयों का पंजीकरण हो रहा है, जबकि एक सप्ताह पहले पंजीकरण की संख्या मात्र 40-50 थी. वहीं, राज्य सरकार ने इस सम्मेलन का हिस्‍सा में बनने के लिए 50 से अधिक देशों से करीब 3,500 प्रवासी भारतीयों को आमंत्रित करने का लक्ष्य रखा है.

30 से अधिक देशों के प्रतिभागी होंगे शामिल

इस आयोजन में 30 से अधिक देशों के प्रतिभागियों ने भाग लेने में रुचि दिखाई है. ऐसे में इस सम्‍मेलन में कुल 7,500 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. प्रवासी भारतीय दिवस के तीन दिवसीय सम्‍मेलन में शामिल होने के लिए सबसे ज्‍यादा रजिस्‍ट्रेशन दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में रहने वाले भारतीयों का हो रहा है. वहीं, दूसरे नंबर पर खाड़ी देशों और यूरोप के प्रवासी भारतीयों का स्थान है.

ओडिशा के लिए ऐतिहासिक अवसर

बता दें कि ओडिशा की 482 किलोमीटर लंबी तटीय रेखा दक्षिण-पूर्व एशिया की ओर खुलती है. ऐसे में पहली बार इस कार्यक्रम की मेजबानी करके ओडिशा सरकार विभिन्न क्षेत्रों में बड़े निवेश को आकर्षित करने की योजना बना रही है. वहीं इस आयोजन में सबसे अधिक रुचि रखने वाले प्रवासी भारतीयों में केरल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के लोग प्रमुख हैं. वहीं, ओडिशा मूल के कई एनआरआई भी इस आयोजन में शामिल होंगे.

2003 में शुरू हुआ था प्रवासी भारतीय दिवस

इस कार्यक्रम की शुरूआत साल 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान शुरू हुआ था, जो अबतक नई दिल्ली, मुंबई, कोच्चि, हैदराबाद, जयपुर, चेन्नई, वाराणसी, बेंगलुरु और इंदौर जैसे शहरों में आयोजित किया जा चुका है. वहीं, साल 2021 में इस कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल मोड में हुआ था.

कार्यक्रम में किस दिन क्या होगा?

  • 8 जनवरी को यह कार्यक्रम युवा प्रवासी भारतीय दिवस के साथ शुरू होगा.
  • 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.
  • 10 जनवरी को आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार समारोह के साथ यह सम्मेलन संपन्न होगा, जिसमें भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगी और समापन भाषण देंगी.

इसे भी पढें:-HMPV Virus: चीन में HMPV वायरस का कहर! सफाई में ड्रैगन ने बताया ये सर्दियों में होने वाली बीमारी

 

Latest News

19 September 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

19 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version