Rahul Gandhi का 55वां जन्मदिन आज, खड़गे, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rahul Gandhi Birthday: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी बधाई

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, “राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. संविधान के मूल्यों के प्रति आपकी अप्रतिम निष्ठा और उन लाखों लोगों के लिए सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्याय के प्रति आपकी गहरी संवेदना, जिनकी आवाज अक्सर अनसुनी रह जाती है, आपको सबसे अलग बनाती है. आपके कार्य निरंतर कांग्रेस पार्टी की विविधता में एकता, सद्भाव और करुणा की विचारधारा को दर्शाते हैं. मैं आपके लंबे, स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना करता हूं.”

रक्षा मंत्री ने की ये कामना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई. ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें.”

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने (Rahul Gandhi Birthday) पोस्ट में लिखा, “लोकसभा में विपक्ष के नेता और उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा सांसद राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. यह अवसर आपके लिए खुशियां लेकर आए और आने वाला साल स्वास्थ्य और समृद्धि से भरा हो.”

कर्नाटक के सीएम ने लिखी ये बात

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने पोस्ट में लिखा, “हमारे नेता राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. भारत के लोगों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता, उद्देश्य की स्पष्टता और जमीन पर निरंतर मौजूदगी सच्चे नेतृत्व का प्रतीक है और उन लोगों को प्रेरित करती रहेगी जो मूल्यों पर आधारित राजनीति में विश्वास करते हैं. आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि आप अच्छी लड़ाई लड़ते रहेंगे.”

राजस्थान के पूर्व सीएम ने दी हार्दिक बधाई

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पोस्ट में लिखा, “राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें. राहुल इस देश में शोषित, वंचित, दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग और सवर्ण वर्ग के गरीबों के अधिकारों के लिए जिस हद तक लड़ रहे हैं, वह वाकई अभूतपूर्व है. यह सच्चा सामाजिक न्याय है. न्याय की इस लड़ाई में हम सब आपके साथ हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए आपके दृढ़ संकल्प और पूरे देश में शांति और प्रेम का संदेश सफल होगा. अब समय आ गया है कि आप आगे आएं और देश का नेतृत्व करें, लोकतंत्र को मजबूत करें और संविधान की रक्षा करें.”

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने दी शुभकामनाएं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने पोस्ट में लिखा, “सत्य उनकी शक्ति है, संघर्ष उनका बल है, सेवा उनका संकल्प है, निर्भयता उनका स्वभाव है, धैर्य उनका गुण है, नेतृत्व उन्हें सहज-सिद्ध है, और भारत के जन-जन का कल्याण उनका सपना है. देश के प्रति ऐसी महान सोच रखने वाले राहुल गांधी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.”

ये भी पढ़ें- CJI बी.आर. गवई ने मिलान में सामाजिक-आर्थिक न्याय को आगे बढ़ाने में भारतीय संविधान की भूमिका पर दिया संबोधन

More Articles Like This

Exit mobile version