‘आसमान की ऊंचाईओं को छूकर लौटा हनुमान जी का भक्त’, शुभांशु शुक्ला के तारीफ में बोले- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Must Read

Rajnath Singh Meet To Shubhanshu Shukla :  रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में गगनयात्रियों के सम्मान समारोह में शिरकत करते हुए कहा कि वास्तव में मुझे भारत माता के सपूत, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और उनके अन्य सहयोगियों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए गर्व महसूस हो रहा है. इस दौरान उन्‍होंने क‍हा कि देशवासियों को आप सभी पर गर्व है, क्योंकि आपने सभी ने मिलकर देशवासियों को गौरवान्वित किया है.

आत्मनिर्भर भारत का एक नया अध्याय

उन्‍होंने कहा कि आज जब भारत की अंतरिक्ष यात्रा की ओर देखते हैं हम देख पाते हैं कि हमारा योगदान अंतरिक्ष में उपग्रह भेजने के साथ भारत चांद से लेकर मंगल ग्रह तक अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है. वर्तमान समय में भारत गगनयान जैसे मिशन के लिए पूरी तरह तैयार है. हमारी देश की तकनीकी उपलब्धि आत्मनिर्भर भारत का एक नया अध्याय है. जहां आज हम पूरे गर्व के साथ दुनिया की प्रमुख अंतरिक्ष शक्तियों के बीच पूरे गौरव के साथ खड़े हैं.

शुभांशु शुक्ला हमारे मतदाता भी हैं‘- राजनाथ सिंह

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम प्रयोगशालाओं, प्रक्षेपण के साथ हमारी राष्ट्रीय आकांक्षाओं और वैश्विक दृष्टि का प्रतीक है. उन्‍होंने कहा कि भारत अंतरिक्ष को केवल अनुसंधान के क्षेत्र के रूप में नहीं देखता, बल्कि हम इसे देश के आने वाले कल की अर्थव्यवस्था और मानवता के भविष्य के रूप में देखते हैं. ऐसे में भविष्‍य में अंतरिक्ष खनन और ग्रहीय संसाधन भी मानव सभ्यता की दिशा बदल देंगे. जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि मैं लखनऊ संसदीय क्षेत्र से आता हूं, इसके साथ ही हमारे देश के लाल शुभांशु शुक्ला भी वहीं से हैं, इतना ही बल्कि वह हमारे मतदाता भी हैं.

चालीस साल बाद शुभांशु का सपना हुआ साकार

आज देश के प्रगति को आगे बढ़ते देखकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज से चालीस साल पहले, जब राकेश शर्मा भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरिक्ष गए थे, उसके कुछ समय बाद ही शुभांशु शुक्ला का जन्म हुआ. इसके साथ ही उनके जन्‍म के साथ एक और सपना जागृत हुआ था कि एक दिन मैं भी इस धरती को आसमान से देखूंगा. इसके साथ ही आज चालीस साल बाद शुभांशु के बचपन का सपना साकार होने के साथ भारत ने एक बार फिर अंतरिक्ष में अपना परचम लहराया.

विश्वास के साहस की प्रतिध्वनि

ऐसे में शुभाशु शुक्‍ला ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत करते हुए बताया कि वे बजरंग बली जी के भक्त हैं. ऐसे में उन्‍होंने कहा कि आज हनुमान जी का एक भक्त आसमान की ऊंचाइयों को छूकर लौटा है और हम सबके बीच मौजूद भी है. इस दौरान उन्‍होंने शुभांशु शुक्‍ला की तारीफ करते हुए कहा कि यह सिर्फ़ विज्ञान की जीत नहीं है बल्कि यह विश्वास के साहस की प्रतिध्वनि है.

शुभांशु ने अंतरिक्ष में की खेती

बातचीत के दौरान राजनाथ सिंह ने बताया कि शुभांशु ने अंतरिक्ष में खेती भी की है. उन्‍होंने कहा कि हमेशा से भारत कृषि प्रधान देश रहा है, लेकिन उन्‍होंने कल्‍पना भी नहीं की, कि भारत का कोई किसान अंतरिक्ष में जाकर मेथी और मूंग की खेती करेगा. इस दौरान उनका कहना है कि निश्चित रूप से हमारे आगामी अभियानों में आपका अनुभव बहुत मददगार साबित होगा.

 इसे भी पढ़ें :- विट्ठलभाई ने विधाई परंपराओं की नींव डालकर भारत के लोकतंत्र को बनाने का किया काम: अमित शाह

Latest News

PM Modi के 15 अगस्त के भाषणों में आत्मनिर्भरता मुख्य विषय, 2014 से कई मुद्दों पर कर चुके संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर देशवासियों को संबोधित करते हुए भारत को आत्मनिर्भर...

More Articles Like This