Uttarakhand News: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर की वर्चुअल बैठक, अधिकारियों को हमेशा अलर्ट मोड में रहने के दिए निर्देश

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों संग वर्चुअल माध्यम से बैठक की. इस दौरान उन्‍होंने चार धाम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाएं जाने के निर्देश दिए. सीएम धामी ने कहा, आने वाले साल में भी चारधाम यात्रा और अधिक बढ़ने वाली है. चारधाम यात्रा, कावड़ यात्रा, पूर्णागिरी यात्रा सहित प्रदेश के अंदर संपन्न होने वाली विभिन्न यात्राओं के कुशल प्रबंधन और संचालन के लिए आवश्यकता अनुसार यात्रा प्राधिकरण की ओर भी विचार किया जाए. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे प्रत्येक श्रद्धालु को चारधाम के दर्शन करवाना हम सभी की जिम्मेदारी है.

अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

सीएम धामी ने यात्रा को लेकर अधिकारियों को हमेशा अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए. उन्होंने होल्डिंग पॉइंट्स पर सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ ही शौचालयो की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. अत्यधिक भीड़ बढ़ने पर गाड़ियों की निकासी के लिए वैकल्पिक मार्गो पर विचार किए जाने की बात कही. साथ ही उन्‍होंने अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर नियमित रूप से सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए. उन्‍होंने आगे कहा, आगामी छुट्टियों एवं वीकेंड के दृष्टिगत भी सभी तैयारियां पूर्ण करें. सीएम ने हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, रूद्रप्रयाग, चमोली एवं उत्तराकाशी के जिलाधिकारी एवं प्रशासन से आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़े: Srinagar: मां की आंखों के सामने से मासूम बेटे को उठा ले गया गुलदार, मिला शव

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version