दिल्ली में 9 साल की दो बच्चियों से गैंगरेप, स्विमिंग पूल में बनाया बंधक, फिर की दरिंदगी!

Delhi: दिल्ली में 9 साल की दो बच्चियों को बंधक बनाकर उनके साथ गैंगरेप किया गया. नरेला के लामपुर एरिया में बनकर तैयार हो रहे स्विमिंग पूल परिसर में दरिंदों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो स्विमिंग पूल परिसर में बतौर केयर टेकर रखे गए थे. साथ ही स्विमिंग पूल को भी सील कर दिया.

शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ मुकदमा

यह मामला 7 अगस्त का है. इसके अगले दिन पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ. इसके बाद ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आउटर नॉर्थ DCP हरेश्वर स्वामी के मुताबिक, 8 अगस्त को एक महिला नरेला थाने शिकायत लेकर पहुंची थी. उन्होंने अपनी नाबालिग बच्ची और एक अन्य (दोनों की उम्र 9) साल के साथ सेक्सुअल असॉल्ट के बारे में जानकारी दी.

पॉक्सो, गैंगरेप और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज

बताया कि नरेला के लामपुर बस स्टैंड के पास MK स्विमिंग पूल में बच्चियां गई थीं. जहां पर उनके साथ 7 अगस्त को यह वारदात की गई. बच्चियों को बंधक बनाकर रखा. पीड़ित बच्ची की मां के बयान पर 9 अगस्त को पॉक्सो, गैंगरेप और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, पुलिस ने जांच शुरू की. पीड़ित बच्ची के बयान ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए गए.

दोनों आरोपी अनिल कुमार व मुनील कुमार गिरफ्तार

नरेला SHO राजेंद्र सिंह और उनकी टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. कुछ ही समय बाद दोनों आरोपी अनिल कुमार व मुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों की निशानदेही पर स्वीमिंग पूल परिसर में बने एक कमरे से तकिए का कवर और चादर बरामद की गई. पुलिस DVR खंगालने में जुटी है. आरोपी अनिल कुमार मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है, जबकि मुनील कुमार यूपी के आजमगढ़ का निवासी है. पुलिस इस मामले में सभी संबंधित पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

Latest News

फ्रांस की दिग्गज एक्ट्रेस ब्रिजिट का 91 वर्ष की उम्र में निधन, ग्लैमर की दुनिया से एक युग का अंत

Brigitte Bardot Death: यूरोपीय सिनेमा और ग्लैमर की दुनिया से एक युग का अंत हो गया है. फ्रांस की...

More Articles Like This

Exit mobile version