अयोध्या: CM योगी ने निषाद-वाल्मिकी समाज के लोगों के साथ मनाई दिवाली, बांटे उपहार

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अयोध्या: अयोध्या में दीपोत्सव के अगले दिन सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू अतिथि गृह से सीधे हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए पहुंचे. हनुमानगढ़ी में दर्शन के पश्वात सीएम ने रामलला के दर्शन किए. रामलला के दर्शन करने के बाद वह वाल्मिकी समाज के लोगों से मिलकर उनके साथ दिवाली मनाएंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कंधरपुर में निषाद बस्ती में निषाद समाज के लोगों से मुलाकात की और बच्चों को उपहार बांटे. बच्चों को दुलार किया. सीएम योगी ने यहां वाल्मिकी और निषाद समाज के लोगों को उनके कार्यों के लिए विशेष तौर पर बधाई दी.

सीएम ने संतों से की मुलाकात, किया जलपान

इसके बाद मुख्यमंत्री अयोध्या में दिगंबर अखाड़ा बड़ा भक्तमाल और मणिरामदास छावनी गए। कारसेवकपुरम में संतों के साथ मुलाकात करने के बाद जलपान किया. इसके बाद सीएम ने रामकथा पार्क पर सफाई कर्मचारी एवं नविकों के मध्य समय बिताया और मिष्ठान का वितरण किया.

अयोध्या में दीपोत्सव में दर्ज हुए दो विश्व कीर्तिमान

Ayodhya: CM to celebrate Diwali with Nishad and Valmiki community members, seek blessings of Hanumangarhi and

दीपोत्सव में रामनगरी ने लगातार नौवीं बार अपना ही कीर्तिमान तोड़ दिया. भगवान राम के अयोध्या लौटने पर राम की पैड़ी के 56 घाट 29 लाख 25 हजार 051 दीए से जगमगा उठे. इनमें से 26 लाख 17 हजार 215 दीयों के अनवरत प्रज्ज्वलित होने का विश्व रिकॉर्ड बना. गणना के बाद गिनीज बुक की टीम ने इस वैश्विक उपलब्धि की घोषणा की.

सीएम योगी के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री, संत-धर्माचार्य व पोलैंड से आए विदेशी मेहमान इस पल के साक्षी बने. इस दौरान राम की पैड़ी 20 हजार से अधिक लोगों की मौजूदगी में जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठी. वर्ष 2024 में 25.12 लाख दीपों का प्रज्ज्वलन कर बना विश्व रिकॉर्ड इस बार 01.05 लाख अधिक संख्या के साथ टूटा. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से एग्जीक्यूटर स्वप्निल दंगारीकर और कसंल्टेंट निश्चल बरोट ने मंच से नए कीर्तिमान की घोषणा करने के साथ इसका प्रमाणपत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा गया.

More Articles Like This

Exit mobile version