India’s Most Influential Leader: भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में भारत के 100 सबसे प्रभावशाली नेताओं की सूची में 11वां स्थान प्राप्त हुआ है. यह प्रतिष्ठित सूची एनालिटिक्स इंडिया मैगज़ीन (AIM) ने वर्ष 2025 के लिए जारी की है। डॉ. सिंह ने इस उपलब्धि को व्यक्तिगत सम्मान के बजाय सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया और इसे विशेष रूप से अपने क्षेत्र सारोजिनी नगर के युवाओं को समर्पित कियासिं
AIM की सूची में डॉ. राजेश्वर सिंह मैगज़ी
एनालिटिक्स इंडिया मैगज़ीन (AIM) ने इस वर्ष की प्रतिष्ठित सूची में उन नेताओं को स्थान दिया है, जो भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के भविष्य को दिशा दे रहे हैं. इस सूची में वैज्ञानिकों, स्टार्टअप फाउंडर्स, नीति-निर्माताओं और सार्वजनिक क्षेत्र के दिग्गजों के साथ डॉ. राजेश्वर सिंह का नाम भी शामिल है. AIM के अनुसार, डॉ. राजेश्वर सिंह को इस सूची में शामिल किए जाने का कारण उनके नवाचारों, नीति निर्माण में सक्रिय योगदान और युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में किए गए कार्य हैं.
Being ranked 11th in @Analyticsindiam India’s 100 Most Influential Leaders in AI – 2025 is a milestone in our journey.
This achievement is dedicated to Sarojini Nagar – to its spirited youth whose dreams inspire our vision and whose resolve powers our mission for a digitally… pic.twitter.com/LiPgLs5tGA
— Rajeshwar Singh (@RajeshwarS73) August 12, 2025