Hapur News: हापुड़ में टला रेल हादसा, अचानक सिग्नल में आई खराबी से रेल सेवा प्रभावित

Hapur News: हाल ही मे बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा हुआ था. इस हादसे को शायद ही कोई भूल पाए. हादसे में 295 लोगों की मौत हुई थी तो वहीं 1100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. हादसे का खौफ इतना रहा लोगों में कई लोग ट्रेन देखने के बाद उसमे चढ़ने से परहेज कर रहे हैं. ऐसा ही एक हादसा उत्तर प्रदेश के हापुड़ में होने से बच गया. दरअसल यहां पर पिलखुआ रेलवे स्टेशन के समीप अचानक सिग्नल खराब हो गया इससे कई ट्रेने प्रभावित हुईं. हालांकि कुछ देर के लिए रेल सेवा ठप हो गई थी.

पूरा मामला पिलखुआ के जीएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पास गेट नंबर 81के पास का है. यहां पर लगे सिंग्नल यंत्र में देर रात अचानक खराबी आ गई. जिस वजह से ट्रेने प्रभावित हुई. मौके पर पहुंचे रेलवे के इंजीनियरों मे कड़ी मशक्कत के बाद सिग्नल को ठीक किया जिससे पुनः रेल सेवा शुरू हो सकी. गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई बड़ा रेल हादसा नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें- Bhojpuri News: 9 साल पहले की ‘प्रतिज्ञा’ कैसे बन गई भीष्म प्रतिज्ञा, क्या कभी साथ काम करेंगे खेसारी और पवन सिंह?

Latest News

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भारत की तेजी: 2030 तक 100-110 अरब डॉलर होगा चिप मार्केट

भारत का सेमीकंडक्टर चिप मार्केट तेजी से विस्तार कर रहा है और विशेषज्ञों के अनुसार यह 2030 तक 100–110 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. सरकार द्वारा 2021 में शुरू किए गए सेमीकंडक्टर मिशन और विदेशी निवेश की पहलें इस उन्नति की नींव हैं. माइक्रोन जैसी कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर पैकेजिंग सुविधाएं स्थापित करने की योजना बना रही हैं, जिससे देश तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है.

More Articles Like This

Exit mobile version