Hindon Airport: गाजियाबाद वालों के लिए खुशखबरी, इस दिन से मुंबई के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट सर्विस

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hindon Airport: दिल्ली के पास गाजियाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब यहां के लोगों को मुंबई की फ्लाइट पकड़ने के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक 50-60 किलोमीटर की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी. अब यहां के लोगों को शहर के हिंडन एयरपोर्ट पर ही फ्लाइट सर्विस मिलने जा रही है.

कल यानी 10 मार्च से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से मुंबई की फ्लाइट सर्विस शुरू होने जा रही है. गाजियाबाद और मुंबई की फ्लाइट रोजाना उड़ान भरेगी. इसके साथ हिंडन एयरपोर्ट से देश के अलग-अलग हिस्सों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी.

8 शहरों के लिए फ्लाइट सेवा पहले से

गाजियाबाद के अपने एयरपोर्ट हिंडन ने जुड़ने वाला ये देश का 9वां शहर होगा. इससे पहले यहां से आदमपुर, नांदेड, किशनगढ़, लुधियाना और बठिंडा की लोकल फ्लाइट्स यहां से उड़ान भरती हैं. जबकि बेंगलुरू, गोवा और कोलकाता की कमर्शियल फ्लाइट्स भी यहां से उड़ान भरती हैं. मुंबई, हिंडन एयरपोर्ट से कनेक्ट होने वाला नौवां शहर होगा. फ्लाइट से गाजियाबाद से मुंबई का सफर मात्र 2.15 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा.

क्‍या है शेड्यूल?

कल यानी 10 मार्च से पहली फ्लाइट मुंबई से गाजियाबाद के लिए उड़ान भरेगी. पहले मुंबई से हिंडन की पहली फ्लाइट सुबह साढ़े नौ बजे उड़ान भरेगी. दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हिंडन एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड करेगी. वहीं हिंडन एयरपोर्ट से यही फ्लाइट सेवा दोपहर 1 बजे रवाना होगी और दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर पहुंचेगी.

बेंगलुरू के लिए दूसरी फ्लाइट भी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिंडन एयरपोर्ट के डायरेक्टर उमेश यादव ने बताया कि फरवरी तक हिंडन एयरपोर्ट से केवल 5 डेली फ्लाइट्स ही उड़ान भर रही थीं. अब इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. मार्च के अंत तक इनकी संख्या बढ़कर 13 हो जाएगी. हिंडन एयरपोर्ट से बेंगलुरू के लिए दूसरी फ्लाइट की सेवा भी कल से शुरू हो रही है. हिंडन एयरपोर्ट को एयरफोर्स के एयरबेस के साथ ही विकसित किया गया है.

ये भी पढ़ें :- Pakistan: कराची में हादसा, गिरी मकान की छत, 6 लोगों की मौत, कई घायल

 

Latest News

10 May 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

10 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version