IMD Weather Update: दिल्ली-NCR से लेकर यूपी-बिहार तक ठंड ने दी दस्तक, बढ़ी ठिठुरन और कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IMD Weather Update: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. हल्की गुलाबी ठंड अब सर्द हवाओं में तब्दील होने लगी है. दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में सुबह और शाम के समय ठिठुरन महसूस की जा रही है. वहीं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे कड़ाके की सर्दी का आगाज होगा.

दिल्ली-NCR में बारिश से गिरा पारा

दिल्ली-NCR में बीते 24 घंटे में हुई हल्की बारिश ने मौसम का रुख पूरी तरह बदल दिया है. जहां एक तरफ बूंदाबांदी से हवा में नमी बढ़ी है, वहीं तापमान में गिरावट आने से लोगों को अब सर्दी का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए ठिठुरन बढ़ने की चेतावनी जारी की है. हालांकि, प्रदूषण अब भी दिल्ली वालों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है. बारिश के बावजूद दिल्ली-NCR की हवा की गुणवत्ता में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला है.

प्रदूषण का स्तर अभी भी चिंताजनक बना हुआ है और लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 6 से 10 नवंबर के बीच तापमान में और गिरावट हो सकती है, जिससे सर्दी का असर और अधिक स्पष्ट महसूस होगा.

यूपी-बिहार में गिरता तापमान

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में भी ठंड धीरे-धीरे दस्तक दे चुकी है. सुबह-सुबह कोहरे की चादर छाने लगी है, जिससे विजिबिलिटी घट गई है और सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ रही है.

लखनऊ में आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन कई जिलों में हल्की धुंध बनी रह सकती है. बिहार में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं कई इलाकों में सुबह के समय गाढ़ा कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक बिहार में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी.

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में मंगलवार को कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिसके चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. ठंडी हवाओं के साथ अब लोगों को शीतलहर का असर महसूस होने लगा है. देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, जबकि मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है.

पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि बारिश और बर्फबारी से यातायात प्रभावित हो सकता है. अगले 24 घंटों के लिए IMD ने बारिश और ठंड दोनों का अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़े: PM मोदी ने देशवासियों को दी गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की शुभकामनाएं

Latest News

गोल्ड पर एक लॉन्ग-टर्म पॉलिसी को लाए जाने की मांग कर रहा ‘SBI रिसर्च’

एसबीआई रिसर्च ने बुधवार को भारतीय अर्थव्यवस्था में कमोडिटी या धन के रूप में पीली धातु सोने की भूमिका...

More Articles Like This

Exit mobile version