Kanpur: 23 मार्च को ‘बिठूर महोत्सव’ में शामिल होंगे CM योगी, विकास कार्यों पर करेंगे चर्चा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 23 मार्च को कानपुर में विकास का खाका खींचेंगे. सीएम योगी बिठूर महोत्सव (Bithoor Festival) में शामिल होने से पहले प्रशासन, पुलिस अफसरों व जनप्रतिनिधियों के साथ समग्र विकास पर बातचीत करेंगे. गंगा रिवर फ्रंट, जूही खलवा पुल, यातायात सुधार, रिंग रोड जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर अधिक फोकस होगा. इसीलिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने 22 मार्च को अपनी समग्र विकास की बैठक रद्द कर दी है. अब उनकी जगह सीएम योगी रोडमैप समझेंगे.

बिठूर महोत्सव में मुख्य अतिथि होंगे सीएम योगी

बता दें कि सीएम योगी को 23 मार्च को बिठूर महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने आमंत्रित किया था. इसकी उन्होंने स्वीकृति भी दी थी. अब सीएम योगी के आने का कार्यक्रम तय हो गया है, केवल औपचारिक जानकारी आना बाकी है.

क्‍या बोले सतीश महाना ?

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि बुधवार की सुबहसीएम योगी से लखनऊ में मुलाकात की. उनके कानपुर आने को लेकर 22 मार्च को होने वाली अपनी समग्र विकास की बैठक रद्द करते हुए 23 मार्च को मुख्यमंत्री से विकास पर बात करने का अनुरोध किया. इस पर सीएम ने सहमति जता दी है. पिछली बार भी जब सीएम शहर आए थे तो उन्होंने गंगा रिवर फ्रंट, जूही खलवा पुल पर फ्लाईओवर, जलनिकासी, रिंगरोड के काम, शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात सुधारने, मरियमपुर से दीप तिराहा तक फ्लाईओवर, दादानगर समानांतर पुल, जयपुरिया क्रासिंग समेत अन्य विकास कार्यों पर चर्चा की थी। इस बार वे इनकी प्रगति जानेंगे.

सेंट्रल तक मेट्रो व मंधना-अनवरगंज ट्रैक पर भी चर्चा

सीएम योगी मेट्रो के मोतीझील से आगे सेंट्रल स्टेशन तक चलाने के शुभारंभ को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं. विकास कार्यों की बैठक में मेट्रो के अधिकारी भी रहेंगे. साथ ही मंधना से अनवरगंज के बीच एलीवेटेड रेलवे ट्रैक को लेकर भी चर्चा होनी तय मानी जा रही है. इसकी शुरुआत से 18 रेलवे क्रासिंगों पर 50 लाख आबादी को जाम से मुक्ति मिलेगी. 995 करोड़ रुपये की इस परियोजना को हरी झंडी मिल चुकी है. अब शिलान्यास होना बाकी है.
Latest News

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से बिगड़े हालात, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला...

More Articles Like This

Exit mobile version