पर्यटकों के लिए काशी की यात्रा बनेगी यादगार, पैदल मार्ग पर होंगे कई सेल्फी पॉइंट्स

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Varanasi: योगी सरकार शहर के कैंटोनमेंट क्षेत्र में बनारस की सांस्कृतिक विरासत, हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पाद को स्कल्पचर के रूप में स्थापित करेगी। वाराणसी विकास प्राधिकरण कैंटोनमेंट बोर्ड के साथ मिलकर मॉल रोड पर पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ विकसित करने के साथ ही उसका सौंदर्यीकरण करने जा रहा है। वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए यहां जीआई और ओडीओपी उत्पादों के स्कल्पचर को स्क्रैब से बनाकर लगाया जाएगा। काशी की यात्रा को और भी यादगार बनाने के लिए इस पैदल मार्ग पर कई सेल्फी पॉइंट्स भी बनाए जाएंगे।
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि जेएचवी मॉल से विक्ट्री ब्रिज तक मॉल रोड का 500 मीटर लंबा स्ट्रेच मुख्य पर्यटक मार्गों में से है। इस सड़क के किनारों पर पार्किंग अव्यवस्थित होने से पैदल यात्रियों को काफी असुविधा होती है। वीडीए और कैंटोनमेंट बोर्ड मॉल रोड पर पैदल यात्री के लिए आधुनिक और व्यवस्थित फुटपाथ बनाने जा रहा है। जिस पर वाराणसी के ख़ास हैंडीक्राफ्ट का स्कल्पचर स्क्रैब से बनाकर लगाया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से लकड़ी के खिलौने, गुलाबी मीनाकारी, बनारसी साड़ी आदि होगा। इस परियोजना में 2.5 मीटर चौड़ा वॉकवे, पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देने  वाला साइनेज, पौधरोपण, बैठने की जगह, सेल्फी पॉइंट,लाइटिंग और  सड़क पर पार्किंग स्थल आदि शामिल है।
श्री गर्ग ने बताया कि प्राधिकरण का उद्देश्य है कि इस पैदल मार्ग को न केवल ट्रांजिट ज़ोन, बल्कि सांस्कृतिक अनुभव केंद्र के रूप में विकसित किया जाए। मॉल रोड होटलों के हब के रूप में जाना जाता है। जहां हर वर्ष देश-विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं। इस योजना से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों और उनके उत्पादों को भी नया बाजार मिलेगा।
Latest News

2047 तक भारत के रियल एस्टेट सेक्टर का आकार 10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान: Report

भारत का रियल एस्टेट सेक्टर 2047 तक 5-10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचने का अनुमान है, जबकि वर्तमान में इसका...

More Articles Like This