Lok Sabha Election 2024: केशव मौर्य ने ओबीसी आरक्षण को लेकर इंडी गठबंधन पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस ने ओबीसी के साथ किया छल

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024: कल कांग्रेस के शहजादे ने स्वीकार किया कि उनके पूर्वजों ने ओबीसी के साथ अन्याय किया है. कांग्रेस ने ओबीसी के साथ छल किया है, उसे जनता माफ नहीं करेगी. ये बाते उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में के दौरान ओबीसी आरक्षण को लेकर इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कही.

उन्‍होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में ओबीसी छात्रों को आरक्षण से वंचित किया गया था. बंगाल में ओबीसी आरक्षण में मुस्लिमों को शामिल करने के ममता बनर्जी के फैसले को वहां के हाई कोर्ट द्वारा गलत ठहराने का स्वागत किया. साथ ही कोर्ट के फैसले को न मानने की घोषणा करने पर कहा कि ममता बनर्जी के बयान की मैं निंदा करता हूं.

केशव मौर्य ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, इस पार्टी ने एक जाति को बढ़ावा देने का काम किया है. बाकी सबकी उपेक्षा की. ओबीसी समाज का सपा से कोई जुड़ाव नहीं है.

यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में विपक्ष पर बरसे राजनाथ सिंह, बोले- जो सरकार मां-बेटी की रक्षा नहीं कर सकती, उसे सत्ता में रहने…

Latest News

‘तुरंत लाहौर छोड़ें वरना…’, भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के हालात से डरा अमेरिका, जारी किया अलर्ट

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच पाकिस्‍तान ने भारत के...

More Articles Like This

Exit mobile version