Good News: योगी सरकार देगी 95 हजार से अधिक पक्के मकान, जानिए क्या आप भी हैं पात्र?

Must Read

CM Awas Yojana: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार आम जन की बेहतरी के लिए काम कर रही है. इसके तहत मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष में दिव्यांगों समेत आम जनता को आवास दिए जाएंगे. योजना के तहत कुल 95,533 लाभार्थियों को आवास आवंटित किए जाएंगे. इनमें दिव्यांगों की संख्या लगभम 65 हजार से ज्यादा होगी. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.

इस मद में 386 करोड़ धन राशि मंजूर
आपको बता दें कि पीएम आवास योजना के तहत, जिन लोगों को आवास नहीं मिल पाता उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास उपलब्ध कराया जाता है. इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में सबसे ज्याद आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. सीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत 95,533 लाभार्थियों को पहली किस्त देनी है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पहली किस्त के लिए 386 करोड़ रुपये भी स्वीकृत कर दिए हैं.

जानिए किसको दिया जा रहा है आवास
दरअसल, सीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत ग्रामीण इलाकों के प्रभावित परिवारों को ये मकान मुहैया कराया जाएगा. अगर कोई ग्रामीण प्राकृतिक आपदा, कालाजार से प्रभावित, वनटांगिया, मुसहर, कोल, सहरिया, थारू, लोहार, चेरो, बैगा, नट या दिव्याग हो अथवा कुष्ठ रोग से प्रभावित परिवार हो, उन्हें योजना के तहत घर दिए जाएंगे. इसके अलावा उन परिवारों को भी आवास उपलब्ध कराया जाएगा, जो प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से वंचित रह गए हैं. इसके लिए लखीमपुर खीरी, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी, मीरजापुर, बलरामपुर, कानपुर देहात, कानपुर, सोनभद्र समेत यूपी के कई जिलों में मकान का निर्माण करवाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-

माफिया के बाद UP में साइबर अपराधियों का होगा खात्मा, योगी सरकार ने तैयार किया मास्टर प्लान

Latest News

17 September 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This