देश भक्ति के रंग में डूबा भारत एक्सप्रेस का लखनऊ ऑफिस, हुआ ध्वजारोहण

Must Read

Independence Day Celebration Bharat Express Office Lucknow: आज हम अपनी आजादी का 77वां वर्ष मना रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस पर पूरा देश देश भक्ति के रंग में रंगा हुआ है. जगह-जगह ध्वजारोहण किया जा रहा है. इसी क्रम में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क/द प्रिंटलाइन्स के लखनऊ ऑफिस में भी ध्वजारोहण किया गया. यहां भारत एक्सप्रेस के वरिष्ठ अधिकारी एवं द प्रिंटलाइन्स के हेड आशीष सिंह, भारत एक्सप्रेस के यूपी हेड पवन सिंह सेंगर, द प्रिंट लाइन्स के एडिटर सुशील तिवारी और भारत एक्सप्रेस न्यूज पेपर के एडिटर विकास शुक्ला ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया गया.

आपको बता दें कि भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क और द प्रिंटलाइन्स के लखनऊ ऑफिस में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुबह 9:15 पर ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के समय राष्ट्रगान के दौरान 52 सेकेंड के लिए पूरा ऑफिस थम गया. भारत एक्सप्रेस के वरिष्ठ अधिकारी एवं द प्रिंटलाइन्स के हेड आशीष सिंह ने 77वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को हृदय से बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं दी. 15 अगस्त के खास मौके पर भारत एक्सप्रेस के लखनऊ ऑफिस के सभी कर्मचारी उपस्थित रहें.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ: सीएम योगी ने विधानभवन में किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दिलाई पंच प्रण की शपथ

ये भी पढ़ेंः Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर महिलाओं को PM मोदी का तोहफा, किया ये बड़ा ऐलान

Latest News

Bihar Election Results: तीन चर्चित सीटों छपरा, अलीनगर और करगहर पर आया नया अपडेट, खेसारी, रितेश पांडेय और मैथिली पर क्या आया फैसला?

Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. नतीजों में NDA का दबदबा दिख रहा है....

More Articles Like This