मिशन शक्ति- 5.0 अभियान ले रहा नया आयाम, महिला स्वावलंबन, कल्याण और सशक्तिकरण के लिए सरकार कर रही अनेक काम

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Varanasi: योगी सरकार के नेतृत्व में मिशन शक्ति- 5.0 अभियान ने महिला सशक्तिकरण और मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वाराणसी जिले के सभी राजकीय एवं सहायता प्राप्त कन्या इंटर कॉलेजों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनों की स्थापना की गई है, जिससे 1 लाख से अधिक छात्राएं प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हो रही हैं। यह पहल मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने और छात्राओं की शिक्षा में निरंतरता सुनिश्चित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है।
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि जिले के सभी राजकीय कन्या इंटर कॉलेजों एवं सहायता प्राप्त कन्या इंटर कॉलेजों में कुल 62 सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनों की स्थापना की गई है। इन संस्थानों में 100 प्रतिशत संतृप्ति हासिल कर ली गई है। इन मशीनों में नियमित रूप से सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता उत्पादों की आसान पहुँच सुनिश्चित हो रही है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्राओं के स्वास्थ्य, गरिमा और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है, ताकि स्वच्छता उत्पादों की कमी उनकी शिक्षा में बाधा न बन सके।
मिशन शक्ति-5 अभियान के तहत यह कदम सरकार की महिला कल्याण और सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनों की स्थापना न केवल छात्राओं को शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही है, बल्कि मासिक धर्म से जुड़े सामाजिक भ्रम को कम करने में भी योगदान दे रही है। यह योजना न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि सामाजिक और स्वास्थ्य सुधारों में भी एक सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास है। यह उपलब्धि मिशन शक्ति के उद्देश्यों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है तथा जिले की महिला कल्याण एवं सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
Latest News

मोदी सरकार की कार्यप्रणाली दीनदयाल उपाध्याय के चिन्तन पर आधारित: डा. दिनेश शर्मा

Lucknow: राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा स्थानीय आयोजित दीनदयाल क्षेत्र सेवा प्रतिष्ठान द्वारा पंडित दीन दयाल...

More Articles Like This

Exit mobile version