Lucknow: राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा स्थानीय आयोजित दीनदयाल क्षेत्र सेवा प्रतिष्ठान द्वारा पंडित दीन दयाल जयंती कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय का चिन्तन ही पीएम मोदी की सरकार की कार्यप्रणाली के केन्द्र में है। वर्तमान केन्द्र सरकार एक राष्ट्रवादी सरकार है जो 140 करोड लोगों की भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। दीनदयाल उपाध्याय जी के विचार आज के समय में भी प्रासंगिक है और मोदी सरकार उनके सिद्धान्तों को जमीन पर उतार रही है। वह आम आदमी के जीवन की मूलभूत जरूरतों को पूरा कर रही है।
