सरोजनीनगर की इलेक्ट्रिक बस फैक्ट्री योगी सरकार के विजन की ऐतिहासिक उपलब्धि- डॉ. राजेश्वर सिंह

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: शुक्रवार को लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक बस निर्माण फैक्ट्री का भव्य शुभारंभ हुआ. अशोक लीलैंड के इस अत्याधुनिक ईवी बस प्लांट का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने संयुक्त रूप से किया.

डॉ. राजेश्वर सिंह ने क्या कहा?

इस अवसर पर सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Dr. Rajeshwar Singh) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सरोजनीनगर में इलेक्ट्रिक बस फैक्ट्री की स्थापना प्रदेश के औद्योगिक इतिहास में एक निर्णायक क्षण है. यह उपलब्धि मुख्यमंत्री योगी जी के दूरदर्शी नेतृत्व और निवेश-अनुकूल नीतियों के बिना संभव नहीं थी.

पलायन से प्रगति तक का सफर

डॉ. सिंह (Dr. Rajeshwar Singh) ने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश को कभी उद्योगों के पलायन के लिए जाना जाता था, आज वही प्रदेश ग्रीन मोबिलिटी, हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग और मेक इन इंडिया का राष्ट्रीय केंद्र बन रहा है. सरोजनीनगर में स्थापित अशोक लीलैंड की ईवी बस फैक्ट्री इस परिवर्तन की जीवंत मिसाल है.

निवेश और उत्पादन क्षमता

वहीं 1000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश से बने इस प्लांट को उन्होंने (Dr. Rajeshwar Singh) केवल औद्योगिक इकाई नहीं बल्कि योगी सरकार के ‘विकास + पर्यावरण + रोजगार’ मॉडल का प्रतीक बताया. शुरुआती चरण में 2500 इलेक्ट्रिक बसों का वार्षिक उत्पादन होगा और भविष्य में इसे 5000 बसों तक बढ़ाने की योजना है.

नीतियों से बढ़ा भरोसा’

डॉ. राजेश्वर सिंह (Dr. Rajeshwar Singh) ने कहा कि तेज निर्णय प्रक्रिया, पारदर्शी प्रशासन और निवेश सुरक्षा की वजह से वैश्विक कंपनियां यूपी में निवेश को लेकर आश्वस्त हुई हैं. 75 प्रतिशत फ्रंट-एंड लैंड सब्सिडी जैसी नीतियां यह साबित करती हैं कि योगी सरकार उद्योगों को केवल आमंत्रित ही नहीं करती बल्कि उन्हें स्थायी रूप से स्थापित भी करती है.

डेड एसेट से डायनामिक एसेट

उन्होंने बताया कि सरोजनीनगर स्थित स्कूटर इंडिया की 70 एकड़ भूमि पर इस प्लांट की स्थापना मुख्यमंत्री योगी की दूरदृष्टि का उदाहरण है. इससे 1000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार और हजारों युवाओं के लिए अप्रत्यक्ष एवं स्वरोजगार के अवसर पैदा हुए हैं.

‘उत्तर प्रदेश जल्द ही बनेगा भारत की EV क्रांति का इंजन’

डॉ. सिंह ने कहा कि यह परियोजना आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ परिवहन, कम कार्बन उत्सर्जन और तकनीकी कौशल आधारित रोजगार का मार्ग प्रशस्त करेगी. उन्होंने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश जल्द ही भारत की EV क्रांति का इंजन बनेगा.

‘उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला’

अंत में विधायक ने पुनः आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह फैक्ट्री केवल वर्तमान की उपलब्धि नहीं, बल्कि योगी जी के विज़न से निर्मित उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है, जहाँ विकास, पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भरता एक साथ आगे बढ़ते हैं.

Latest News

कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भीमन्ना खंड्रे का निधन, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

Bheemanna Khandre: कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व मंत्री भीमन्ना खंड्रे का शुक्रवार को निधन हो...

More Articles Like This

Exit mobile version