Ballia: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने श्रावण माह के अंतिम दिन नगर क्षेत्र में आयोजित ऐतिहासिक एवं भव्य महावीरी झंडा जुलूस में देर रात सम्मिलित होकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया। मंत्री इस दिन नगर क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों से निकलने वाले वीरता, पराक्रम और सांस्कृतिक गौरव के युवाओं के अद्वितीय प्रदर्शन के साक्षी बने। इस दौरान मंत्री ने देश के स्वाधीनता संघर्ष में बलिया के शौर्यपूर्ण योगदान एवं सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक ऐतिहासिक महावीर झंडा जुलूस से जुड़ी विजयीपुर, दुर्गा मंदिर बाल अखाड़ा, लोहा पट्टी, विजय सिनेमा रोड, बालेश्वर घाट,चमन सिंह रोड, मिड्ढी, नगर एवं टाउन हॉल कमेटी के सनातनी साथियों से मिलकर उन्हें साधुवाद दिया और राष्ट्र एवं धर्म परंपरा की इस अद्भुत धारा को सशक्त करने हेतु प्रोत्साहित भी किया।
