बलिया में महावीरी झंडा जुलूस में शामिल हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, बसपा विधायक को दी खुली चुनौती

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Ballia: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने श्रावण माह के अंतिम दिन नगर क्षेत्र में आयोजित ऐतिहासिक एवं भव्य महावीरी झंडा जुलूस में देर रात सम्मिलित होकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया। मंत्री इस दिन नगर क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों से निकलने वाले वीरता, पराक्रम और सांस्कृतिक गौरव के युवाओं के अद्वितीय प्रदर्शन के साक्षी बने। इस दौरान मंत्री ने देश के स्वाधीनता संघर्ष में बलिया के शौर्यपूर्ण योगदान एवं सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक ऐतिहासिक महावीर झंडा जुलूस से जुड़ी विजयीपुर, दुर्गा मंदिर बाल अखाड़ा, लोहा पट्टी, विजय सिनेमा रोड, बालेश्वर घाट,चमन सिंह रोड, मिड्ढी, नगर एवं टाउन हॉल कमेटी के सनातनी साथियों से मिलकर उन्हें साधुवाद दिया और राष्ट्र एवं धर्म परंपरा की इस अद्भुत धारा को सशक्त करने हेतु प्रोत्साहित भी किया।

मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा यह जुलूस हमारे समृद्ध इतिहास और अमर शौर्य परंपरा का अनुपम प्रतीक है। जिले की यह ऐतिहासिक परंपरा आजादी से पूर्व से चली आ रही है जिसे आज भी हमारी युवा पीढ़ी जीवंत रखी हुई है। इस आयोजन में शामिल होकर मैं अपने को धन्य महसूस करता हूं। इस आयोजन के लिए जो भी संभव सहयोग होगा उसे प्राथमिकता पर किया जाएगा। इस बीच मंत्री ने जमकर लाठी भी भांजी जिसका लोगों ने काफी लुत्फ उठाया। इस दौरान नपा के चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, पप्पू पांडेय, अनिल पांडेय, अनिल सिंह, महामंत्री अमरीश पांडेय आदि मौजूद रहे।

दयाशंकर सिंह किसी से डरने वाले नहीं हैं 

Ballia: महावीरी झंडा जुलूस में शामिल होने पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कटहल नाला पुल के मामले को लेकर बसपा विधायक उमाशंकर सिंह पर जमकर बरसे। मंत्री ने कहा कि दयाशंकर सिंह किसी से डरने वाले नहीं हैं। कहा उमाशंकर सिंह के पास मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार या कुछ भी गलत करने का कोई साक्ष्य हो तो वो उसे प्रस्तुत करें। विधायक मौखिक रूप से बोल कर जनता को गुमराह करने का काम मत करें। कहा कि वो विपक्ष के नेता हैं और अपनी पार्टी के इकलौते विधायक भी हैं तो दो दिन बाद विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा तो उसमें मेरे खिलाफ आवाज उठाएं। लोगों के बीच कुछ भी बोल कर माहौल बनाने का काम न करें।
बताना लाजिमी है कि चार दिन दिन पहले कटहल नाला पर बने पुल के उद्घाटन को लेकर परिवहन मंत्री ने अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई थी, जिसमें उन्होंने बसपा विधायक उमाशंकर सिंह पर निशाना साधा था। मामले में बसपा विधायक ने मंत्री पर भी आरोप लगाते हुए कहा था कि मैं पोल खोलूंगा तो छिपने की जगह नहीं मिलेगी। ऐसे में शनिवार को जिले में पहुंचे मंत्री दयाशंकर सिंह ने जवाब में विधायक को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आपके पास मेरे खिलाफ कुछ भी है तो आप उसे प्रदेश की जनता से लेकर विधानसभा तक में रखिए लेकिन इस तरह गीदड़ भभकी मत दिजिए।
Latest News

2025 में मध्यम वृद्धि के साथ बढ़ेगा भारत का स्मार्टफोन बाजार

भारत का स्मार्टफोन बाजार 2025 में मध्यम वृद्धि के साथ बढ़ेगा, हालांकि शिपमेंट की ग्रोथ सिंगल डिजिट में रहेगी....

More Articles Like This

Exit mobile version