UP: यूपी के मऊ जिले की चर्चित घोसी विधानसभा सीट से सपा के विधायक सुधाकर सिंह का 67 साल की उम्र में लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके बेटे डॉक्टर सुजीत सिंह ने पिता के निधन की पुष्टि की.
शुरुआती जानकारी मिली है कि 17 नवंबर को दिल्ली में मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी के रिसेप्शन से लौटने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी. इसके बाद उन्हें मंगलवार को इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया था. लखनऊ के मेदांता अस्पताल में गुरुवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.
उनके बेटे सुजीत सिंह ने बताया कि विधायक सुधाकर सिंह की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी. स्वास्थ्य में गंभीर गिरावट आने के बाद उन्हें मंगलवार को इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया था. मेदांता अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनकी देख-रेख कर रही थी, लेकिन उपचार के दौरान उनका निधन हो गया.
मंत्री दारा सिंह को हराकर बने थे MLA
सुधाकर सिंह हाल ही में हुए उपचुनाव में अपनी जीत के कारण काफी चर्चा में थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को एक बड़े अंतर से हराकर अपनी सीट बरकरार रखी थी.