श्री काशी विश्वनाथ धाम में शिव भक्तो के सुगम दर्शन और सुरक्षा के लिए योगी सरकार है प्रतिबद्ध

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
बारह ज्योतिर्लिंगों में प्रधान ज्योतिर्लिंग श्री काशी विश्वनाथ धाम में शिव भक्तो के सुगम दर्शन और सुरक्षा के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध है। बाबा के भक्तों को दर्शन करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए मंदिर प्रशासन चाक चौबंद व्यवस्था करने में जुट गया है। श्रावण माह ,11 जुलाई,  से शुरू होकर  09 अगस्त को समाप्त होगा।
महादेव के अति प्रिय माह सावन में शिव की नगरी काशी नीलकंठ के भक्तों से भर जाती है। सावन में पूरी काशी शिवमय हो जाती है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम दर्शन के लिए योगी सरकार ने इंतज़ाम करने में जुटी है। जिससे शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

 मैदागिन से गोदौलिया नो व्हीकल जोन, वृद्ध-दिव्यांग को ई-रिक्शा

श्री काशी विश्वनाथ न्यास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक श्रावण के सोमवार को गोदौलिया से मैदागिन नो व्हीकल जोन में बदल जाएगा। मंदिर प्रशासन द्वारा गोदौलिया से गेट नंबर 4 तथा मैदागिन से गेट नंबर 4 तक धाम में दर्शन के लिए आने वाले विशिष्ट/अतिविशिष्ट, वृद्ध दिव्यांगजन/अशक्त दर्शनार्थियों हेतु  ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा।

सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी, धाम में जिग-जैग होगी बैरिकेडिंग

संपूर्ण धाम क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे से लैस करते हुए कंट्रोल रूम को स्थापित किया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा समेत सभी व्यवस्थाओं पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। सड़क पर भीड़ को कम करते हुए अंदर बैरिकेड्स को जिग-जैग करने जिससे अतिरिक्त भीड़ की स्थिति को काबू मे रखा जा सके तथा अतिरिक्त शेड ( बारिश धूप व गर्मी से बचाव हेतु) लगाने का कार्य किया जा रहा  है।

 श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं होंगी सुदृढ़

दर्शनार्थियों की सुविधा को और बेहतर बनाने हेतु जगह-जगह एलईडी टीवी लगाकर  गर्भगृह के दर्शन पूजन का सजीव प्रसारण किया जायेगा।  धाम में खोया पाया केंद्र बनाया जाएगा, जिसमें बहुभाषी कर्मियों की भी व्यवस्था होगी। धाम में चिकित्सकीय कर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाएगी जिससे किसी आकस्मिक आवश्यकता पड़ने पर समय से  उचित चिकित्सा मुहैया की जा सके। संपूर्ण धाम मे शीतल शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पहले से ही कई  वॉटर कूलर कलगे है। साथ ही शौचालय आदि के उचित प्रबंध पहले से है।
Latest News

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड, CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले तकनीकी सहायता घोटाले के मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहराना को...

More Articles Like This