Weather Update: देश के कई हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर रुख बदल लिया है. जहां उत्तर भारत में मानसून पूरी तरह विदा हो चुका है, वहीं दक्षिण और पूर्वी भारत में एक बार फिर बारिश लौटने की तैयारी में है. आईएमडी के अनुसार, आने वाले दो से तीन दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के दोबारा सक्रिय होने के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ बन रही हैं. इसका असर केरल, तमिलनाडु, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में देखने को मिलेगा, जहां तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
दिल्ली में नहीं बरसेंगे बादल
फिलहाल राजधानी दिल्ली में मौसम साफ बना हुआ है. आईएमडी ने आज, यानी 14 अक्टूबर के लिए किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है. आने वाले 24 घंटों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन में हल्की गर्माहट रहेगी, जबकि शाम को मौसम सुहावना महसूस होगा. आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 25 अक्टूबर के बाद तापमान में गिरावट शुरू होगी और धीरे-धीरे सर्दी का असर महसूस होना शुरू हो जाएगा.
यूपी में सुबह-शाम की ठंड ने दी दस्तक
फिलहाल यूपी में मौसम पूरी तरह सामान्य बना हुआ है. आज राज्य के किसी भी जिले में बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. मौसम विभाग ने यूपी को “ग्रीन जोन” में रखा है, जिसका मतलब है कि बारिश से फिलहाल राहत बनी रहेगी. हालांकि, सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का अहसास होने लगा है, खासकर ग्रामीण इलाकों में यह ठंडक और ज्यादा महसूस की जा रही है. सितंबर में अच्छी बारिश के बाद अब राज्य में नमी और हल्की ठंड के बीच संतुलन बना हुआ है. अनुमान है कि अगले सप्ताह से तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी.
बिहार और उत्तराखंड में भी राहत भरा दिन
बिहार में भी आज का दिन सुहावना रहेगा. आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि रात में यह घटकर 20 डिग्री के आसपास रहेगा. सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड लोगों को राहत देगी. वहीं, उत्तराखंड में भी फिलहाल मौसम स्थिर है. राज्य के सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है, यानी किसी भी इलाके में भारी या हल्की बारिश की संभावना नहीं है. पहाड़ी इलाकों में सुबह-शाम की ठंड बढ़ रही है और धीरे-धीरे सर्दियों के आगमन का अहसास होने लगा है.