जुबीन की मौत पर सनसनीखेज दावा, असम के CM हिमंत बिस्वा बोले-हादसा नहीं बल्कि मर्डर था!

Must Read

New Delhi: असम के फेमस सिंगर जुबीन गर्ग की मौत में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खुद सनसनीखेज दावा किया है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने कहा है कि कोई हादसा नहीं थी बल्कि यह सोचा समझा मर्डर था. जिसे सिंगापुर में अंजाम दिया गया. हालांकि SIT मामले की जांच अभी कर रही है. जुबीन की मौत का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है.

एक इवेंट में परफॉर्म करने पहुंचे थे जुबीन गर्ग

असम के मशहूर सिंगर 52 वर्षीय जुबीन गर्ग 20 सितंबर को सिंगापुर में होने वाले एक इवेंट में परफॉर्म करने पहुंचे थे. हालांकि इवेंट से ठीक एक रात पहले 19 सितंबर को स्वीमिंग पुल में नहाते समय उनकी मौत हो गई. इसे लेकर विपक्ष ने विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया था. विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यह कोई गैर-इरादतन हत्या नहीं थी और न ही कोई आपराधिक साजिश थी बल्कि यह एक प्लेन मर्डर था.

इवेंट में गाना गाने के लिए सिंगापुर गए थे जुबीन

20 सितंबर को सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) का आयोजन किया गया था. इस इवेंट में गाना गाने के लिए जुबीन सिंगापुर गए थे. 19 सितंबर की रात को जुबीन की लाश स्वीमिंग पुल में तैरती हुई मिली जिससे पूरे देश में हड़कंप मच गया. जुबीन की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है और उनके समर्थक लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं.

पूरे राज्य में 60 से अधिक मामले दर्ज

जुबीन की मौत की जांच के लिए असम सरकार ने SIT का गठन किया है. पूरे राज्य में 60 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं गुवाहाटी हाईकोर्ट ने भी जांच के लिए एक सदस्यीय कमिशन का गठन किया है. पुलिस ने अभी तक NEIF के आयोजनकर्ता श्यामकानु महंता, जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, कजन संदीपन गर्ग समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस को शक है कि जुबीन की हत्या में इन सभी का हाथ हो सकता है. SIT मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें. राम मंदिर पर लहराया धर्म ध्वज, PM मोदी बोले- सदियों का संकल्प आज सि्द्धि को प्राप्त हो रही है

Latest News

China Railway 2025 Report: 4.58 अरब यात्रियों के साथ चीन बना दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क

2025 में चीन की रेलवे प्रणाली ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. इस दौरान कुल 4 अरब 58 करोड़ 80 लाख...

More Articles Like This